नोएडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का काम किया जा रहा है। इस क्षेत्र में विकास के लिए सरकार कई स्कीम्स लेकर आ रही है। हाल ही में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 120 मीटर चौड़े और 74.3 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी। इस ई-वे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सीधे मेरठ और प्रयागराज के बीच बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में करीब 4,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। जानिए इससे किन शहरों को फायदा होगा।
कहां बनाया जाएगा एक्सप्रेसवे?
नया ई-वे यीडा के सेक्टर 21 से शुरू होगा, जहां पर इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। वहीं, बुलंदशहर के सियाना के पास गंगा एक्सप्रेसवे पर खत्म होगा। अधिकारियों ने बताया कि यह सेक्टर 21 में यमुना एक्सप्रेसवे को भी छूएगा। साथ ही बुलंदशहर के शहरी क्षेत्र, औरंगाबाद और बीबी नगर समेत दूसरे कस्बों से गुजरने के बाद सियाना में गंगा ई-वे से जुड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें: संभल में शाही जामा मस्जिद का नाम बदला! सत्यव्रत पुलिस चौकी में रखा नया बोर्ड
किन शहरों से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट?
यीडा के अधिकारियों ने बताया कि नए एक्सप्रेसवे से नोएडा हवाई अड्डे को बुलंदशहर शहर, औरंगाबाद, सियाना, गढ़मुक्तेश्वर और बुलंदशहर जिले के अन्य छोटे इलाकों से सीधा जोड़ा जाएगा। इसके लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।
UPEIDA को दी जिम्मेदारी
यीडा ने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) को NOC दे दी है, जो नए ई-वे का निर्माण करेगा। अधिकारियों ने बताया कि इसे बनाने के लिए UPEIDA को ई-वे के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए एनओसी की जरूरत थी। एक्सप्रेसवे के लिए करीब 54 गांवों की जमीन ली जाएगी। जिसमें गौतमबुद्ध नगर के 9 गांव और बुलंदशहर जिले के 45 गांव शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ के ‘राजा’ ने ‘रईस’ बन हिंदू युवती को छला, दो साल बाद BJP नेताओं से मांगा न्याय