Ganga Snan After Murder: ये तो हमने कई बार सुना है कि लोग अपने पाप धोने के लिए गंगा में स्नान करने जाते हैं। लेकिन कभी आपने ये सुना है कि मर्डर करने के बाद कोई अपने पाप धोने के लिए गंगा में स्नान करने गया हो। जी हां, उत्तर प्रदेश के जौनपुर से ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पहले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या की और फिर उसके शव को एक लाल रंग के सूटकेस में पैक कर जेसीज चौराहे के पास नाले में फेंक दिया जहां से लाश बरामद हुई है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…
प्रेमिका का हत्यारा गया गंगा स्नान को
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक लाल सूटकेस में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद वो फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने आरोपी को जौनपुर जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। लेकिन इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी इस जघन्य अपराध को कर गंगा स्नान करने चला गया ताकी पापों का प्रायश्चित हो सके।
यह भी पढ़ें: Himani Narwal Last Video: मर्डर से पहले हिमानी नरवाल का आखिरी वीडियो, कितनी खुश थीं वो
आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे
इस सनसनीखेज मामले के बाद जौनपुर में तहलका मच गया। हत्यारे के इस अपराध का पता तब चला जब सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस खंगाले गए। वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे डाल दिया है। ये मामला 25 फरवरी का है, मुखबिर की सूचना पर भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद कर ली गई थी।
क्या था पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला 25 फरवरी का है जब अपराधी ने अपनी प्रेमिका का बेरहमी से मर्डर किया। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए लाल रंग के सूटकेस में उसे पैक किया और सड़क किनारे फेंक दिया। शुक्रवार की दोपहर को जेसीज चौराहे के पास नाले में सूटकेस में एक महिला का शव मिला जिसकी खबर फैलते ही भीड़ उमड़ पड़ी। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई और तुरंत मौके पर लाइन बाजार, कोतवाली की पुलिस टीम पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: 13 साल का बच्चा कैसे बना मासूम का कातिल? मुंबई में CCTV से खुला केस