देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने केंद्र सरकार को नसीहत दी है। रविवार को मीडिया में दिए बयान में उन्होंने कहा- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को छुड़ाना हमारा दायित्व है। कांग्रेस की सरकार के दौरान इस पर संसद में प्रस्ताव पास किया गया है।
"यह मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए.. पाकिस्तान इस समय कमजोर स्थिति में है, हमें POK वापस लेना चाहिए": @harishrawatcmuk pic.twitter.com/IBsxXqVFR6
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) December 4, 2022
उन्होंने आगे कहा कि मैं समझता हूं कि केंद्र सरकार के एजेंडे में भी यह काम होना चाहिए। पूर्व सीएम ने कहा कि इस समय पाकिस्तान कमजोर हालत में है, यह समय है, जब पाकिस्तान से हम पीओके ले सकते हैं। आगे पूर्व सीएम ने कहा- कुछ लोगों में आपस में होड़ लगी हुई है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और दिल्ली सीएम में होड़ है कि कौन भाजपा का मकसद ज्यादा हल कर सकता है। उन्होंने कहा कि ओवैसी जब भी मुंह खोलते हैं, वह भाजपा की कुछ न कुछ मदद करते हैं।
आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा में दो विंग काम करते हैं, जो डर्टी ट्रिक्स इस्तेमाल करते हैं। वह कुछ भी कर सकते हैं। वह लोगों के बीच में भ्रम पैदा कर सकते हैं। मास मूमेंट में भाजपा के लिए यह करना बेहद आसान है। कन्हैया कुमार और स्वरा भास्कर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनके एक विचार हैं। कन्हैया कुमार तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। कभी वह कम्युनिस्ट पार्टी के साथ रहे।