---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘मेरा विरोध करने वालों को भगवान सजा देंगे, मैं हनुमान का भक्त हूं’, पॉस्को एक्ट से बरी होने के बाद बृजभूषण का बयान

Brij Bhushan Sharan Singh: पटियाला कोर्ट से पॉस्को एक्ट से बरी होने के बाद कैसरगंज के बाहुबली पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज पहुंचे अयोध्या, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, जो खोया उसका गम नहीं, जो पाया वह कम नहीं। पढ़िए हमारे संवाददाता मानस श्रीवास्तव की पूरी रिपोर्ट।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 27, 2025 17:24
Former MP Brij Bhushan Sharan Singh, Acquitted under POCSO Act।
पटियाला कोर्ट से पास्को एक्ट में बरी होने के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या पहुंचे।

दिल्ली के पटियाला कोर्ट से पॉस्को एक्ट से बरी होने के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज अयोध्या पहुंचे। उनका एयरपोर्ट पर साधु संतों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 जनवरी 2023 को मेरे ऊपर आरोप लगाया गया था, तभी मैंने कहा था यह झूठ है। मैंने कहा था कि अगर आरोप साबित हो जाएंगे तो खुद ही फांसी पर लटक जाऊंगा। मैंने जो कहा था वह प्रमाणित हुआ है। न्याय पालिका पर मैंने पहले भी भरोसा जताया था और आज भी आभार प्रकट करता हूं।

‘सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं’

उन्होंने कहा, ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं, जो खोया उसका गम नहीं जो पाया वह कम नहीं। जिन खिलाड़ियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया, वह मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे। इन खिलाड़ियों का मेरे घर पर आना-जाना था। उनके विवाह और त्योहारों में भी मैं शामिल हुआ हूं।’ उन्होंने कहा, ‘कभी पास आकर मुझे यह बता दें मिला है क्या, उन्हें मुझे यूं सता के।’ उन्होंने कहा कि इस आरोप से कई बच्चों ने अपनी जिंदगी खो दी, कई वरिष्ठ अधिकारियों ने आत्महत्या कर ली। इसके प्रमाण हैं। जिनको न्याय नहीं मिला, वह सजा काट रहे हैं या अपना जीवन समाप्त कर चुके हैं। कुछ धाराएं ऐसी थी जो बनाई गई थी संरक्षण के लिए, लेकिन दुरुपयोग हो रहा है। दहेज उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न इन धाराओं का उपयोग था संरक्षण के लिए, लेकिन दुरुपयोग हो रहा है, जबकि इनकी उपयोगिता है।

---विज्ञापन---

‘मेरे चरित्र पर ये लोग एक भी खरोच नहीं लगा सकते’

उन्होंने कहा, ‘किसी बच्ची के साथ अगर दुराचार होता है तो उसके संरक्षण के लिए यौन उत्पीड़न की धाराएं बनाई गई थीं। बहुत बड़े पैमानों पर यौन उत्पीड़न की धाराओं को लोगों ने अपने विरोधियों को परास्त करने और उनका जीवन समाप्त करने के लिए हथियार बना रखा है। अयोध्या की पावन धरती से मांग करता हूं, यौन उत्पीड़न की धाराओं के दुरुपयोग को कैसे रोका जाए इसको सरकार सुनिश्चित करे।’ उन्होंने कहा, ‘धारा समाप्त करने की बात नहीं हो रही है लेकिन एक समीक्षा जरूर किया जाना चाहिए, जिससे यौन उत्पीड़न की धाराओं का दुरुपयोग ना हो। मेरे चरित्र पर ये लोग एक भी खरोच नहीं लगा सकते। धारा का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ है प्रावधान लेकिन लागू नहीं किया जाता।’

‘जो मेरा विरोध करेगा उसे भगवान दंड देंगे’

उन्होंने कहा, ‘यौन उत्पीड़न करने पर अगर 10 साल की सजा हो तो धारा का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ दुगनी सजा होनी चाहिए। मेरे ऊपर आरोप लगाने वालों में सबसे ज्यादा सजा कांग्रेस को मिली। भुपेंद्र हुड्डा को मिली। वह हरियाणा के चुनाव परिणाम के दिन 11 बजे तक मुख्यमंत्री बन रहे थे, लेकिन 11 के बाद संतरी भी नहीं बन पाए।’ उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी ने मेरा विरोध किया तो उनका सत्यानाश हो गया। मेरा जिसने भी विरोध किया है, सबको भगवान दंड देंगे, क्योंकि मैं हनुमान जी का भक्त हूं।’

---विज्ञापन---
First published on: May 27, 2025 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें