UP News: श्रावण मास में शिवनगरी की महिमा अपने आप में न्यारी हो जाती है। चारों ओर हर-हर महादेव का उद्घोष और कांवड़ियों के रेले देखते ही बनते हैं। ऐसे में योगी सरकार ने इस मौके को और ज्यादा खास बना दिया। काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में पहली बार हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई गई है।
कांवड़ियों के लिए खास इंतजाम
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम पर पहली बार हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। कंधों पर कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों पर जैसे ही फूल गिरे तो उनके चेहरे खिल गए। इतना ही नहीं, प्रदेश सरकार की ओर से काशी में आने वाले भक्तों के खास इंतजाम किए गए।
शिवभक्तों के लिए बिछाया रेड कार्पेट
योगी सरकार ने इस बार काशी में बाबा काशी विश्वनाथ पर जल चढ़ाने के लिए आने वाले शिवभक्तों के लिए रेड कार्पेट बिछाए हैं। इसके अलावा फूल बरसाकर कांवड़ियों का स्वागत और सम्मान किया गया। इस काम के लिए प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं।
इन जिलों से श्रृद्धालु आते हैं मार्कण्डेय महादेव मंदिर
बाबा काशी विश्वनाथ के साथ साथ वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के कैथी में स्थित प्रसिद्ध मार्कण्डेय महादेव मंदिर और प्रयागराज-वाराणसी कांवड़िया मार्ग पर भी हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए हैं। बताया जाता है कि मार्कण्डेय महादेव मंदिर में काशी के अलावा जौनपुर और गाजीपुर समेत अन्य जिलों से भारी संख्या में श्रृद्धालु आते हैं।