Uttar Pradesh Hindon Airport : गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से रविवार से जम्मू के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हुई। फ्लाइट चेन्नई से 78 यात्रियों को लेकर हिंडन पहुंची और यहां से 84 यात्रियों को लेकर सुबह साढ़े नौ बजे जम्मू के लिए रवाना हो गई। वहीं अब 30 मार्च से भुवनेश्वर के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
30 मार्च को भुवनेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू
हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े नौ बजे जम्मू के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हुई है। वहीं दोपहर 1:05 बजे जम्मू से फ्लाइट वापस आई और हिंडन पर 90 यात्रियों को छोड़ा। सोमवार को भी यह क्रम जारी रहा। एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक सोमवार को भी करीब 80 यात्री ने जम्मू रवाना हुए। उन्होंने बताया कि अब 30 मार्च को भुवनेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू की तैयारी में अधिकारी जुट गए हैं। जम्मू के लिए जाने वाली पहली फ्लाइट चेन्नई से 78 यात्रियों को लेकर हिंडन हवाईअड्डे पर पहुंची थी।
लोगों में उत्साह आया नजर
उमेश यादव ने बताया कि चेन्नई से जम्मू को जाने वाली फ्लाइट का हिंडन हवाई अड्डा कनेक्टिंग बिंदु है। यहां से जम्मू के लिए सीधा हवाई सफर तय किया जाएगा। घूमने के शौकीन हों या कारोबारी अब जम्मू के लिए कम समय में बेहतर सफर मिल सकेगा। सोमवार को शुरू हुई इस हवाई यात्रा से लोगों में उत्साह नजर आया।
ट्रेन के मुकाबले समय की बचत
24 मार्च की दोपहर जम्मू से लौटे नोएडा निवासी गौरव ने बताया कि वह काम के काम के सिलसिले में जम्मू जाते रहते हैं। जम्मू की सीधी फ्लाइट शुरू होने से काफी आसानी हुई है। वहीं दूसरे यात्री पवन ने बताया कि माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटे हैं। टिकट भी सस्ता है और ट्रेन के मुकाबले काफी समय भी बचा है।
हिंडन एयरपोर्ट से जुड़े ये शहर
हिंडन से फरवरी तक किशनगढ़, नांदेड़, लुधियाना, बठिंडा और आदमपुर की उड़ान मिल रही थी। जम्मू हिंडन से जुड़ने वाला बारहवां शहर हो गया है। जम्मू से पहले हाल ही में कोलकाता, गोवा, बंगलूरू, चेन्नई और मुंबई के लिए भी शुरू हो चुकी है हवाई सेवा शुरू की गई है। हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि जल्द ही दूसरे शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी।