---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू की फ्लाइट शुरू, 30 मार्च से भुवनेश्वर भी जाना होगा आसान

Uttar Pradesh Hindon Airport : हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू की फ्लाइट शुरू हो गई है। घूमने के शौकीन हों या कारोबारी अब जम्मू के उड़ान भर सकते हैं। हिंडन एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि 30 मार्च से भुवनेश्वर के लिए भी फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके अलावा अन्य कुछ शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 24, 2025 21:19
flight
flight

Uttar Pradesh Hindon Airport : गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से रविवार से जम्मू के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हुई। फ्लाइट चेन्नई से 78 यात्रियों को लेकर हिंडन पहुंची और यहां से 84 यात्रियों को लेकर सुबह साढ़े नौ बजे जम्मू के लिए रवाना हो गई। वहीं अब 30 मार्च से भुवनेश्वर के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

30 मार्च को भुवनेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू

---विज्ञापन---

हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े नौ बजे जम्मू के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हुई है। वहीं दोपहर 1:05 बजे जम्मू से फ्लाइट वापस आई और हिंडन पर 90 यात्रियों को छोड़ा। सोमवार को भी यह क्रम जारी रहा। एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक सोमवार को भी करीब 80 यात्री ने जम्मू रवाना हुए। उन्होंने बताया कि अब 30 मार्च को भुवनेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू की तैयारी में अधिकारी जुट गए हैं। जम्मू के लिए जाने वाली पहली फ्लाइट चेन्नई से 78 यात्रियों को लेकर हिंडन हवाईअड्डे पर पहुंची थी।

लोगों में उत्साह आया नजर

---विज्ञापन---

उमेश यादव ने बताया कि चेन्नई से जम्मू को जाने वाली फ्लाइट का हिंडन हवाई अड्डा कनेक्टिंग बिंदु है। यहां से जम्मू के लिए सीधा हवाई सफर तय किया जाएगा। घूमने के शौकीन हों या कारोबारी अब जम्मू के लिए कम समय में बेहतर सफर मिल सकेगा। सोमवार को शुरू हुई इस हवाई यात्रा से लोगों में उत्साह नजर आया।

ट्रेन के मुकाबले समय की बचत

24 मार्च की दोपहर जम्मू से लौटे नोएडा निवासी गौरव ने बताया कि वह काम के काम के सिलसिले में जम्मू जाते रहते हैं। जम्मू की सीधी फ्लाइट शुरू होने से काफी आसानी हुई है। वहीं दूसरे यात्री पवन ने बताया कि माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौटे हैं। टिकट भी सस्ता है और ट्रेन के मुकाबले काफी समय भी बचा है।

IPL 2025 में कौन सी टीम छू सकती है 300 का आंकड़ा?

View Results

हिंडन एयरपोर्ट से जुड़े ये शहर

हिंडन से फरवरी तक किशनगढ़, नांदेड़, लुधियाना, बठिंडा और आदमपुर की उड़ान मिल रही थी। जम्मू हिंडन से जुड़ने वाला बारहवां शहर हो गया है। जम्मू से पहले हाल ही में कोलकाता, गोवा, बंगलूरू, चेन्नई और मुंबई के लिए भी शुरू हो चुकी है हवाई सेवा शुरू की गई है। हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि जल्द ही दूसरे शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी।



HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 24, 2025 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें