जे पी सिंह
Firozabad Shocking Theft Case: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं कि वे आधी रात को 33 हजार वल्ट की हाईटेशन की लाइन से आधा दर्जन खंभों से बिजली के तार उतारकर रफू चक्कर हो गए हैं। इस पर भी हैरानी की बात यह है कि इस चोरी के बारे में पुलिस को कोई खैर खबर नहीं है। गांव के लोगों ने पुलिस को चोरी की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस सुबह घटना स्थल पहुंची और मौके का मुआयना किया।
आधा दर्जन खंभों से बिजली के तार चोरी
ये दिलचस्प मामला जिले की टूंडला कोतवाली क्षेत्र का है। यहां कोतवाली से सटे गांव नगला कलुआ और बदनपुर के बीच उसायनी से 220 केवीए की लाइन से मोहम्मदाबाद व टूंडला के लिए नई लाइन डाली गई थी। जिसे मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने चुरा लिया है। चोरों ने इस लाइन के करीब आधा दर्जन खंभों से बिजली के तारों पर हाथ साफ किया है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार का नया नियम; प्राइवेट अस्पतालों में जांच-ट्रीटमेंट की रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य
लाखों में है तारों की कीमत
इस मामले पर बात करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चोरी होने वाले तारों की कीमत लाखों में है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि टूंडला पुलिस इन चोरों को कब तक पकड़ती है और लाखों रुपये के बिजली तार को कब तक बरामद कर पाती है। वैसे ऐसा माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में बदमाशों का बड़ा गैंग सक्रिय है, जिसे स्थानीय पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही है। इसकी वजह से क्षेत्र में लगातार कई और बड़ी वारदातें हो रही हैं।