FIR against SP MP Zia ur Rehman Burke: यूपी के संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। बिजली चोरी प्रकरण मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद सपा सांसद के घर का बिजली कनेक्शन बिजली विभाग ने काट दिया है। इससे पहले आज बिजली विभाग की टीम फोर्स के साथ दीपासराय मोहल्ले में स्थित सांसद के घर पहुंची। वहां करीब एक घंटे तक जांच की। इसके बाद बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने एंटी पावर थेफ्ट स्टेशन में सांसद बर्क के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
इसके साथ ही बर्क के पिता पर भी मामला दर्ज किया गया है। सांसद के पिता पर जेई को धमकी देने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने दी है। यह मामला नसाखा क्षेत्र में दर्ज कराया गया है। वहीं इस मामले सपा सांसद के पिता ने कहा अधिकारियों को सीएम के एजेंडे पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। बिना किसी जांच के बिजली चोरी का मुकदमा करना गलत है। यह सब प्रशासन का खेल है। उन्होंने कहा यह सब कुछ सीएम के इशारे पर हो रहा है और मीडिया भी उनका साथ दे रही है।
ये भी पढ़ेंः Shahjahanpur Accident: दिल्ली आ रहे 5 लोगों की कार हादसे में मौत, शाहजहांपुर में ट्रक से भिड़ी
मीटर में छेड़छाड़ के सबूत मिले
बिजली विभाग की टीम ने आज सुबह सांसद बर्क के घर लगे डिजिटल मीटर की रीडिंग और घर का लोड चेक किया। टीम ने फोर्स के साथ घर के अंदर लगे उपकरणों को भी देखा। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया जितने इलेक्ट्रिक उपकरण घर में लगे हैं उसके हिसाब से मीटर में रीडिंग कम आ रही है। घर के मीटर में छेड़छाड़ के सबूत आज सुबह ही मिले हैं। मामले में जेई विनोद कुमार गुप्ता ने बताया आज सुबह सांसद के घर चेकिंग की गई। जांच में 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली। एमआरआई रिपोर्ट में दोनों मीटरों में बिजली चोरी की बात सामने आई। दो दिन पहले हमने स्मार्ट मीटर लगाया था। इनके परिसर में पिछले 6 महीने से जीरो यूनिट खपत आ रही थी।
ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने पर रोक; मिनी-स्कर्ट, नाइट सूट में नहीं कर सकेंगे दर्शन