उत्तर प्रदेश में भारतीय वायु सेना (IAF) के लड़ाकू विमान एक बड़े अभ्यास के तहत शुक्रवार को पहली बार शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर उतरे। इसके लिए पहले ही पूरी तैयारियां कर ली गई थी। इसके अलावा, शाम को 3 घंटे का नाइट लैंडिंग शो होगा, जो शाम 7 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा। इस शो में शामिल होने वाले राफेल, Su-30 MKI, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, C-130J सुपर हरक्यूलिस, AN-32 और MI-17 V5 फाइट प्लेन हैं।
नाइट शो का आयोजन
भारतीय वायुसेना जलालाबाद क्षेत्र के पीरू गांव के पास नवनिर्मित हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों को उतारा। जानकारी के मुताबिक, रात के लिए कटरा-जलालाबाद रास्ता शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा, क्योंकि इस दौरान विमानों की लैंडिंग की जाएगी। 594 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा, इसके लिए निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। दरअसल, इसे युद्ध या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भारतीय वायुसेना के विमानों की सहायता के लिए डिजाइन किया गया है। शाहजहांपुर के डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी कार्यक्रम से पहले ही कई बार साइट का निरीक्षण कर चुके थे।
ये भी पढ़ें: सांस की बीमारी के मरीज केदारनाथ यात्रा पर बरतें ये सावधानियां, किन चीजों को साथ रखें?
#WATCH | Shahjahanpur: The Indian Air Force (IAF) is carrying out a flypast on the Ganga Expressway in Uttar Pradesh. The Air Force is conducting take-off and landing exercises here.
---विज्ञापन---The exercise is being organised to assess the expressway’s potential as an alternative runway… pic.twitter.com/0xu5cx54Rg
— ANI (@ANI) May 2, 2025
स्कूली बच्चे के लिए खास इंतजाम
इस दौरान पूरी सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। इसके लिए सीसीटीवी कवरेज, पानी के छिड़काव के जरिए धूल से बचाव करना और स्कूली बच्चों के लिए बैठने के पूरे इंतजाम किए गए। इसके साथ ही इस दौरान पशुओं का ध्यान रखा है, जो यहां पर घूमते हैं। उनको कहीं सेफ जगह पर भेजा गया है। दरअसल, रनवे के 5 किलोमीटर के दायरे में कोई भी आवारा जानवर मौजूद नहीं होना चाहिए। आपको बता दें कि इसके पहले उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, सुल्तानपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और इटावा जिले के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भी प्लेन का ट्रायल किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका, रोजगार भी कर सकेंगे शुरू