---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गंगा एक्सप्रेसवे पर उतरे लड़ाकू विमान, राफेल, मिराज और जगुआर की लैंडिंग

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर आज भारतीय वायुसेना ऐतिहासिक ट्रायल किया। आज यानी शुक्रवार को साढ़े 3 किलोमीटर लंबे एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायुसेना अपने फाइटर प्लेन उतारे। वहीं, शाम में नाइट लैंडिंग शो का आयोजन किया जाएगा।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 2, 2025 14:03
Ganga Expressway

उत्तर प्रदेश में भारतीय वायु सेना (IAF) के लड़ाकू विमान एक बड़े अभ्यास के तहत शुक्रवार को पहली बार शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर उतरे। इसके लिए पहले ही पूरी तैयारियां कर ली गई थी। इसके अलावा, शाम को 3 घंटे का नाइट लैंडिंग शो होगा, जो शाम 7 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा। इस शो में शामिल होने वाले राफेल, Su-30 MKI, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, C-130J सुपर हरक्यूलिस, AN-32 और MI-17 V5 फाइट प्लेन हैं।

नाइट शो का आयोजन

भारतीय वायुसेना जलालाबाद क्षेत्र के पीरू गांव के पास नवनिर्मित हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों को उतारा। जानकारी के मुताबिक, रात के लिए कटरा-जलालाबाद रास्ता शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा, क्योंकि इस दौरान विमानों की लैंडिंग की जाएगी। 594 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा, इसके लिए निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। दरअसल, इसे युद्ध या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भारतीय वायुसेना के विमानों की सहायता के लिए डिजाइन किया गया है। शाहजहांपुर के डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी कार्यक्रम से पहले ही कई बार साइट का निरीक्षण कर चुके थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सांस की बीमारी के मरीज केदारनाथ यात्रा पर बरतें ये सावधानियां, किन चीजों को साथ रखें?

स्कूली बच्चे के लिए खास इंतजाम

इस दौरान पूरी सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। इसके लिए सीसीटीवी कवरेज, पानी के छिड़काव के जरिए धूल से बचाव करना और स्कूली बच्चों के लिए बैठने के पूरे इंतजाम किए गए। इसके साथ ही इस दौरान पशुओं का ध्यान रखा है, जो यहां पर घूमते हैं। उनको कहीं सेफ जगह पर भेजा गया है। दरअसल, रनवे के 5 किलोमीटर के दायरे में कोई भी आवारा जानवर मौजूद नहीं होना चाहिए। आपको बता दें कि इसके पहले उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, सुल्तानपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और इटावा जिले के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भी प्लेन का ट्रायल किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका, रोजगार भी कर सकेंगे शुरू

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: May 02, 2025 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें