जुनेद अख्तर
नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां कुत्ते के इलाज को लेकर हुए मामूली झगड़े ने एक इंजीनियर की जान ले ली। सेक्टर-27 के एक होटल में ठहरे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक अपनी प्रेमिका और पालतू कुत्ते के साथ होटल में रुका हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
होटल में हुआ था विवाद
हाथरस निवासी 38 वर्षीय उमेश सिंह गुरुवार को अपनी 22 साल की प्रेमिका के साथ सेक्टर-27 के एक ओयो होटल में आया था। दोनों ने दोपहर में साथ खाना खाया, लेकिन कुछ देर बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। प्रेमिका का दावा है कि विवाद कुत्ते के इलाज को लेकर हुआ। इसके बाद उमेश ने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रेमिका का बयान
प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि जब उमेश ने जान दी तब वह वॉशरूम में थी। उसने बाहर आकर देखा तो उमेश फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद उसने होटल स्टाफ को जानकारी दी जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। प्रेमिका का कहना है कि कुत्ता दोनों ने मिलकर खरीदा था और वह दोनों के लिए बहुत प्यारा था।
परिजनों का अलग दावा
उमेश के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे। उनका दावा है कि कुत्ता केवल उनका था और उसी को लेकर युवक और प्रेमिका के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। परिजनों ने किसी षड्यंत्र की आशंका जताई है, हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस जांच में जुटी
नोएडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस प्रेमिका के बयान और होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।