Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में किसानों ने बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली। जीरो प्वाइंट से शुरू होकर कासना होते हुए यह यात्रा रामपुर के सिरसा टोल पर समाप्त हुई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान बाइक से रैली निकालते हुए नजर आए। किसानों ने यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह यात्रा निकाली। किसानों का कहना है कि तिरंगा यात्रा निकाल कर उन्होंने देशभक्ति और एकजुटता का संदेश दिया है।
सरकार को संदेश देने का प्रयास
किसानों का कहना है कि संयुक्त प्रयास से सभी किसान संगठन से एकजुट होकर तिरंगा यात्रा निकाली है। उनका प्रयास है कि सरकार को संदेश दिया जा सके कि किसानों के हित में जल्द ही कोई ठोस निर्णय लिया जाए। किसान लंबे समय से आबादी निस्तारण, भूखंड समेत कई अन्य मांग करते आ रहे है। किसानों का कहना है कि उनकी मांग लगातार शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगी।
महापंचायत कर चुके है किसान
अपनी जायज मांगो को लेकर किसान बीते 30 जुलाई को गलगोटिया अंडरपास के समीप महापंचायत कर चुके है। किसानों का कहना है कि चुप नहीं बैठने वाले है। उनकी जमीन के बदले ही विकास हो रहा है। ऐसे में उनके बच्चों को रोजगार समेत कई अन्य लाभ मिलने चाहिए। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती वह महापंचायत करते रहेंगे।
कुछ गांव के किसानों को मिले भूखंड
बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सिरसा समेत कुछ अन्य गांव के किसानों को 6 फीसद भूखंड आवंटित किए गए थे। ऐसे में जिन किसानों को इसका लाभ अभी नहीं मिल सकता है प्राधिकरण द्वारा उनकी सूची तैयार की जा रही है। दावा है जल्द ही सभी किसानों को लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में डेढ़ लाख कुत्तों के लिए बनेंगे 5 डाॅग शेल्टर होम