---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा में फर्जी काॅल सेंटर का पर्दाफाश, लोन का झांसा देकर चला रहे थे ठगी का अड्डा

Noida News: नोएडा पुलिस की साइबर क्राइम टीम, सर्विलांस सेल और थाना फेस-1 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपी लोन देने का झांसा देकर ठगी का अड्डा संचालित कर रहे थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Aug 5, 2025 18:04

Noida News: नोएडा पुलिस की साइबर क्राइम टीम, सर्विलांस सेल और थाना फेस-1 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपी लोन देने का झांसा देकर ठगी का अड्डा संचालित कर रहे थे। गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में डाटा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सिम कार्ड बरामद किए है।

सेक्टर 16 में चल रहा था सेंटर
पुलिस ने बताया कि आरोपी सेक्टर-16 नोएडा में एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे, जहां से देशभर के नागरिकों को लोन देने के नाम पर फोन किए जाते थे। पीड़ितों को 0 पर्सेंट ब्याज पर लोन देने का लालच दिया जाता था। रजिस्ट्रेशन, प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी आदि के नाम पर मोटी रकम ऐंठ ली जाती थी।

---विज्ञापन---

भारी मात्रा में लैंडलाइन फोन बरामद
आरोपियों के अड्डे से 43 लैंडलाइन फोन, 21 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 61 सिम कार्ड, 36 सिम कार्ड के खाली लिफाफे, अनाधिकृत डाटा की 10 एक्सेल फाइल बरामद की है।

0 पर्सेंट ब्याज की कहते थे बात
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोगों का निजी डाटा (नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि) अनाधिकृत स्रोतों से प्राप्त करते थे। फिर कॉल कर 0 पर्सेंट ब्याज पर लोन का प्रस्ताव देते थे। कस्टमर को भरोसे में लेकर बीमा कंपनियों के नाम पर पैसे जमा कराते थे। उन कंपनियों से 40 पर्सेंट से 60 पर्सेंट तक कमीशन पाते थे। यह पैसा कभी भी वापस नहीं किया जाता था और लोन भी कभी नहीं मिलता।

---विज्ञापन---

मुख्य संचालक फरार
फर्जी कॉल सेंटर का संचालन गौरव जोशी और उसकी पत्नी नेहा कर रहे थे। दोनों छापेमारी के वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे। पुलिस उनके खिलाफ भी तलाश में जुटी है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
विक्रम सिंह, अमन, केशव कुमार झा, अरमान चैधरी, मोहित, राहुल सिंह, फिरोज खान, राहुल कुमार, अक्षय कुमार मिश्रा, पंकज सिंह, दिव्या

ये भी पढ़ें: Noida News: रकम दोगुनी करने के नाम पर नोएडा के व्यापारी से ठगे 5.60 लाख

First published on: Aug 05, 2025 06:04 PM

संबंधित खबरें