Etawah police arrest tantrik: देशभर में तंत्र विद्या के नाम पर फैल रहे अंधविश्वास के चलते आए दिन अनेकों लोगों के जान गंवाने के मामले सामने आते हैं। इन मामलों के बीच यूपी के इटावा से ऐसा ही एक मामला सामने आया , जहां एक तांत्रिक ने अंधविश्वास की सारी हदें पार करते हुए एक मानसिक रूप से कमजोर महिला की जान ले ली। मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के इटावा जिले में भूत-प्रेत का साया बताकर इलाज करने वाले एक ढ़ोंगी तांत्रिक ने मानसिक विच्छिप्त महिला को पाइप से पीटकर अधमरा कर दिया। जब इससे भी तांत्रिक का मन नहीं भरा तो उसने महिला की गर्दन पर खड़े होकर उसकी जान ले ली।
परिवार ने कहा- बीमारी के चलते मायके में रह रही थी बेटी
घटना के बाद मृतका के परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी। आपको बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के पथवरिया क रहने वाले सुरेश सक्सेना सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उनके घर में उनकी पत्नी के साथ एक बेटा और एक 38 वर्षीय शादीशुदा बेटी प्रिया रहती थी। सुरेश की पत्नी ने बातचीत में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बीमार रहती थी और साथ ही वह कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी। जिसके चलते वह काफी लंबे समय से मायके में ही रह रही थी और यहीं पर उसकी देखरेख की जाती थी।
तांत्रिक को घर लेकर आया था पति, भूत-प्रेत के साए की बात आई सामने
पीड़िता की मां ने मामले को लेकर बताया कि उसके इलाज को लेकर कई जगह प्रयास किया गया लेकिन उसे कहीं भी फायदा नहीं हुआ। परिवार बेटी की इश स्थिति को लेकर बहुत परेशान था कि इसी बीच बेटी के पति के संपर्क में शहर का एक तांत्रिक आया। जिसे बाटी से जुड़ी व्यथा बताई तो वह बेटी को देखने घर आया और घर आकर उसने बेटी को देखकर भूत-प्रेत का साया होने का दावा किया।
भूत भगाने के नाम पर पाइप से मारा, गर्दन पर पैर रख कर ली जान
मां ने बताया कि तांत्रिक की ओर से दावा किया जा ऱहा था कि वो बेटी को तंत्र विद्या के जरिए सही कर देगा। जिसके चलते बीते शुक्रवार को तांत्रिक ने घर पर हवन का कार्यक्रम किया था। इसी के ठीक अगले दिन शनिवार को तांत्रिक ने भूत-प्रेत भगाने की बात कहते हुए बेटी प्रिया को पानी के पाइप से जमकर पीटा। इतना ही नहीं, तांत्रिक बेटी की गर्दन पर खड़ा हो गया, जिससे उसकी जान चली गई।
7 दिनों में ठीक होने का दावा करके फरार हुआ तांत्रिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद पूरे परिवार के होश उड़ गए। परिवार ने जब इसे लेकर तांत्रिक से सवाल किया तो उसने परिजनों को भरोसे में लेते हुए कहा कि बेटी सात दिनों में ठीक होकर जिंदा हो जाएगी। तांत्रिक की बातों में आकर परिवार की ओर से रविवार देर शाम इंतजार किया गया और फिर जब परिवार को इस बात का अहसास हुआ कि उनकी बेटी अब जिंदा नहीं है, तब उन्होंने स्थानीय पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। वहीं इस मामले में एसपी सिटी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका प्रिया मानसिक रोगी थी। जांच में सामन आया है कि तांत्रिक क्रियाओं की वजह से महिला की मौत हुई है, जिसके बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, इश घटना के बाद फरार हुए आरोपी तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
(Zolpidem)
Edited By