---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: एनकाउंटर के बाद बदमाश गिरफ्तार, कारतूस-तमंचा समेत ये सामान किया जब्त

नोएडा में आजा थाना फेस-1 सेक्टर 14 में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसके बाद अपनी रक्षा हेतु की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश को गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।

Author Reported By : Mohmad Yusuf Edited By : News24 हिंदी Updated: May 21, 2025 09:43
Noida Encounter
Noida Encounter

नोएडा में आज बुधवार को फेस-1 में पुलिस और बदमाश के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। बता दें कि नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते गंदे नाले पर चेकिंग की जा रही थी, तभी अचानक से एक बाइक सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस द्वारा बाइक को रुकने का इशारा किया गया तो वो शख्स नहीं रुका। उसने फौरन अपनी बाइक मोड़कर सेक्टर 14 के पीछे नाले की पटरी पर दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागा। इसके बाद तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।

जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायल

बता दें कि बाइक सवार शख्स जब जमीन पर गिर गया तो पुलिस तुरन्त दौड़ते-दौड़ते वहां पहुंची। उक्त बदमाश ने पुलिस से अपने आप को घिरता देख अपने पास लिये अवैध असलहे से जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करने की कोशिश की। लेकिन उसकी कोशिश नाकायब रही। अपनी रक्षा हेतु की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

---विज्ञापन---

बदमाश के पास से कई सारी चीजें बरामद

पुलिस ने बदमाश की पहचान सोनू उर्फ सत्ता पुत्र जहांगीर निवासी ग्राम दल्लूपुरा थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली उम्र 25 वर्ष के रूप में हुयी। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर , 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस, चोरी/लूट के 2 मोबाइल व चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद हुई। जिसके संबंध में 182/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना फेस 2 पर पंजीकृत है। अभियुक्त थाना फेस-1 से 191/25 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता में वांछित चल रहा था। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

---विज्ञापन---
First published on: May 21, 2025 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें