उत्तर प्रदेश में 121 राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द कर दी गई. चुनाव आयोग द्वारा इन राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द करने का फैसला लिया गया है. ये राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश के 51 अलग-अलग जिलों में रजिस्टर्ड किए गए थे, हालांकि लगातार 6 साल तक चुनाव ना लड़ने के बाद चुनाव आयोग ने इनकी मान्यता रद्द कर दी है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बताया कि 19 सितंबर 2025 को आयोग ने अपने आदेश के तहत यह कार्रवाई की है। जिन दलों के खिलाफ कार्रवाई की है, वे साल 2019 से लगातार छह सालों तक कोई चुनाव नहीं लड़े हैं. इन्होंने ना तो विधानसभा का चुनाव लड़ा है और ना ही लोकसभा का. ऐसे अब इन दलों को वे लाभ नहीं मिलेंगे तो रजिस्टर्ड राजनीतिक दल को मिलते हैं, इसके साथ ही ये कानूनी और वित्तीय लाभ से वंचित रहेंगे.
कहां की, कितनी पार्टियों पर हुआ एक्शन?
हालांकि चुनाव आयोग ने सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के कई राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द की है. 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश (121), महाराष्ट्र (44), तमिलनाडु (42), दिल्ली (40), पंजाब (21), मध्य प्रदेश (23), बिहार (15) और आंध्र प्रदेश (17) के दलों को हटाया गया है.
इस प्रक्रिया के पहले चरण में पिछले महीने 334 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटा दिया था. पिछले दो महीनों में 808 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से हटा दिया गया. आयोग ने बताया कि 359 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की पहचान की गई है, जिन्होंने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑडिट नहीं कराये और उसकी रिपोर्ट जमा नहीं किए हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का आलंद सीट पर वोट डिलीट होने का आरोप, कर्नाटक के CEO ने साझा की जानकारी
चुनाव आयोग ने यह कदम तब उठाया गया जब दलों के संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन कार्यालयों की तरफ से नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया था, और एक अवसर भी दिया गया कि जरूर दस्तावेज जामा करें. इसके बाद जो रिपोर्ट तैयार हुई, उसके आधार पर यह फैसला लिया गया है.