---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

एक युवती ने रचाईं 13 शादियां, 13 दूल्हे सारे भूले, 14वें शिकार से पहले पकड़ी ‘लुटेरी’

हरदोई में 13 शादियां कर दूल्हों को लूटने वाली लुटेरी दुल्हन की पोल खुली। 14वें शिकार की तैयारी से पहले ही भांडा फूट गया। जानें पूरा मामला और गिरोह के बारे में।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 14, 2025 12:18
Hardoi bride scam

उत्तर प्रदेश से अजीब-अजीब से मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें सुन दिमाग सन्न हो रहा है। हरदोई जिले से एक ऐसी लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है जिसे जानना उन लड़कों के लिए जरूरी है जो किसी पर भी दिल हार बैठते हैं। अगर किसी से प्यार करते हैं तो थोड़ा उसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है। बता दें कि 13 शादियां करने वाली लुटेरी दुल्हन ने दूल्हों को लूटा और 14वें को शिकार बनाने का मन बना लिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

अनमैरिड लड़कों को बनाती थी अपना शिकार

यूपी के हरदोई जिले से खबर आई है कि वहां एक लुटेरी दुल्हन के गैंग का भांडा फूटा है जो उन लड़कों को अपना शिकार बनाती थी जिनकी शादी नहीं हुई हो। इन लोगों का पूरा गैंग है जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। पहले लड़कों से प्यार का जाल रच उनसे शादी करतीं और फिर रात में नशे की दवा परिजनों को खिला उनके घर को साफ कर देती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: साहिल के बाद मुस्कान को मिला नया साथी, जेल में नया ठिकाना, क्या मिलेंगी सुविधाएं?

कैसे खुली पोल

13 शादियां कर लड़कों को ठगने वाले गैंग की पोल तब खुली जब हरदोई का एक लड़के ने कोर्ट मैरिज की। इसके बाद उसने लड़की को पैसे और गहने दे दिए, थोड़ी ही देर में वो सारा सामान लेकर फरार हो गई और ऐसे खुली उस लड़की की पोल और गैंग का भी भांडा फूट गया। दरअसल हरदोई के नवाबगंज के रहने वाले नीरज गुप्ता की ष शादी नहीं हुई थी और इसलिए उसके परिवार वाले परेशान थे। गिरोह को इस बात का पता लगा तो उन्होंने इसका फायदा उठाया और लड़के के परिवार वालों को झांसा दे शादी तय कर ली।

---विज्ञापन---

नीरज ने की पुलिस में शिकायत

हुआ यूं कि नीरज को शादी के लिए लड़की की तलाश थी जो  उसे लगा कि पूरी हो गई। ऐसे में उसके परिवार वालों ने 20 जनवरी 2025 को उसकी शादी पक्की कर दी। नीरज शादी से पहले ही लड़की की बातों में आकर करीब साढ़े 3 लाख के गहने उसे दिए, जिन्हें लेकर वो फरार हो गई। नीरज को जब तक इस बात का पता लगता बहुत देर हो चुकी थी। उसने पुलिस में इस बात की शिकायत की और पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी। पुलिस को सफलता हाथ लगी और उस गैंग ने पूछताछ में सब कुछ कबूल कर लिया।

यह भी पढ़ें: सास दामाद के बाद मामी के प्यार में पार हुईं हदें, भांजा पहले भी दो बार ले भागा

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 14, 2025 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें