ED ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी और पूर्व बसपा सांसद अतुल राय पर मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में एक्शन लिया है। ED (Enforcement Directorate) ने पूर्व बसपा सांसद अतुल राय से जुड़ी 4.18 करोड़ की 6 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। जब्त की गई संपत्तियों में शामिल नई दिल्ली में 1 आवासीय अपार्टमेंट, वाराणसी में 3 आवासीय प्लॉट और गाजीपुर में 2 कृषि जमीन शामिल हैं।
पूर्व सांसद ने अपने गांव में भी किया अवैध काम
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला मऊ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, बीएसपी के पूर्व सांसद अतुल राय ने रैनी गांव और गाजीपुर में अवैध गोदाम बनाकर उन्हें खाद्य विभाग को पट्टे पर दे दिया था। इन गोदामों से 15 करोड़ रुपये से अधिक का किराया वसूला गया और आरोपी को 3.10 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी मिली। फिलहाल इस पूरे केस में कार्रवाई जारी है।
ED की कार्रवाई-
पूर्व बसपा सांसद अतुल राय से जुड़ी 4.18 करोड़ रुपये की 6 अचल संपत्तियां जब्त
---विज्ञापन---यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी द्वारा नियंत्रित कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है,
ज़ब्त की गई अचल संपत्तियों में नई दिल्ली में 1 आवासीय अपार्टमेंट,… pic.twitter.com/LmEZrP9sz5
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) July 15, 2025
मुख्तार अंसारी के नेटवर्क को कर रहे ध्वस्त
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी के नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी अब तक करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुकी है और उसके गिरोह से जुड़े लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
75 से ज्यादा मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन
वहीं बताया जा रहा है कि सरकार ने 75 से ज्यादा मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके सख्ती दिखाई है। इसी सिलसिले में अतुल राय के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अंसारी के नेटवर्क को कमजोर करने की एक बड़ी पहल माना जा रहा है।