---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी पर बड़ा एक्शन, ED ने पूर्व बसपा सांसद की संपत्ति की जब्त

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी के नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी के तहत ED ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी और पूर्व बसपा सांसद अतुल राय पर मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में एक्शन लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 15, 2025 23:32
ED, Enforcement Directorate, Uttar Pradesh News, Uttar Pradesh, Mafia Mukhtar Ansari, BSP MP Atul Rai, ईडी, प्रवर्तन निदेशालय, उत्तर प्रदेश समाचार, उत्तर प्रदेश, माफिया मुख्तार अंसारी, बसपा सांसद अतुल राय
मुख्तार के करीबी अतुल राय पर ईडी का एक्शन

ED ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी और पूर्व बसपा सांसद अतुल राय पर मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में एक्शन लिया है। ED (Enforcement Directorate) ने पूर्व बसपा सांसद अतुल राय से जुड़ी 4.18 करोड़ की 6 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। जब्त की गई संपत्तियों में शामिल नई दिल्ली में 1 आवासीय अपार्टमेंट, वाराणसी में 3 आवासीय प्लॉट और गाजीपुर में 2 कृषि जमीन शामिल हैं।

पूर्व सांसद ने अपने गांव में भी किया अवैध काम

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला मऊ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, बीएसपी के पूर्व सांसद अतुल राय ने रैनी गांव और गाजीपुर में अवैध गोदाम बनाकर उन्हें खाद्य विभाग को पट्टे पर दे दिया था। इन गोदामों से 15 करोड़ रुपये से अधिक का किराया वसूला गया और आरोपी को 3.10 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी मिली। फिलहाल इस पूरे केस में कार्रवाई जारी है।

---विज्ञापन---


मुख्तार अंसारी के नेटवर्क को कर रहे ध्वस्त

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी के नेटवर्क पर लगाम लगाने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी अब तक करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुकी है और उसके गिरोह से जुड़े लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

75 से ज्यादा मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन

वहीं बताया जा रहा है कि सरकार ने 75 से ज्यादा मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके सख्ती दिखाई है। इसी सिलसिले में अतुल राय के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को अंसारी के नेटवर्क को कमजोर करने की एक बड़ी पहल माना जा रहा है।

First published on: Jul 15, 2025 10:21 PM