Drunken Father Beats Children Brutally: बच्चों के पैदा होने की सबसे ज्यादा खुशी मां- बाप को होती है। जब ऐसे में पिता ही हैवान बन जाएं तो बच्चे कहां सुरक्षित होंगे। ऐसी ही एक सच्ची घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सामने आई, जहां शराब के नशे में पिता ने अपने दो मासूम बच्चों को पीटने लगा इस दौरान बीच- बचाव कराने आए अपने पिता को भी मारने लगा। बच्चों और पिता की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। लोगों को आता देख आरोपी ने भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मुंबई में करता था नौकरी
आपको बता दें कि सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव निवासी बृजभूषण भीम सिंह मुम्बई से एक महीने पहले ही घर लौटा था। शनिवार की रात शराब के नशे में बृजभूषण अपनी सात की बेटी और पांच साल के बेटे को बेरहमी से पीटने लगा। बच्चों को न सिर्फ बेरहमी से पीटा। साथ ही जमीन पर भी पटक दिया। बच्चों की चीखों को सुन बचाने आए दादा जब बीच- बचाव करने गए तो शराबी पिता अपने पिता को ही मारने के दौड़ पड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए। तब जाकर मामला शांत हुआ। दादा ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। एक बच्चे का जबड़ा टूट गया है, जिसे डाक्टरों ने वाराणसी अस्पताल में रेफर कर दिया।
आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों के दादा की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।