---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दिशा पटानी की बहन ने बचाई बच्ची की जान, वीडियो में देखें खुशबू की दिलेरी

दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी ने बरेली में एक मासूम बच्ची की जान बचाई। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने मेजर खुशबू की बहादुरी की जमकर तारीफ क

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 21, 2025 09:44
khushboo patani
khushboo patani

khushboo patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी की दिलदारी ने लोगों का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस की बहन ने बरेली में अपने घर के पीछे एक छोटी बच्ची की जान बचाई। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसके बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। छोटी सी बच्ची गंदगी में पड़ी थी और बुरी तरह से रो रही थी। उसकी आवाज खुशबू ने सुनी तो वो अपने आपको रोक न सकी और उसे बचाने के लिए पहुंच गई। उन्होंने कैप्शन में भी बहुत अच्छा संदेश दिया है।

खुशबू पटानी ने बचाई बच्ची की जान

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। उसमें वो एक छोटी सी बच्ची की मदद करती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है- जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। मुझे उम्मीद है कि अधिकारी उसका ख्याल रखेंगे और उचित नियमों और विनियमों के साथ आगे जो भी आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सिर्फ साड़ी पहन वीडियो बनाने वाली दिवा फ्लॉलेस कौन? जिसे देख रहे 6 मिलियन लोग

क्या करती हैं खुशबू पटानी

खुशबू पटानी बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बहन हैं। दिशा ने एक्टिंग में अपना करियर बनाया को खुशबू सेना में भर्ती हुईं। खुशबू सोशल मीडिया से भी दूर रहती हैं और लाइम लाइट में भी कम ही आती हैं। दिशा और खुशबू को अक्सर साथ भी देखा जाता है। दोनों का पालन-पोषण बरेली में हुआ है और

---विज्ञापन---

लोग जमकर कर रहे तारीफ

खुशबू पटानी के इस वीडियो को देख लोगों का दिल खुश हो गया है। सभी ने उनकी जमकर तारीफ की है। एक ने लिखा- दोनों को भगवान आशीर्वाद दे। दूसरे ने लिखा- अच्छा काम किया मेजर खुशबू पटानी ने आपकी दयालुता, मानवता और महान सकारात्मक मानसिकता की सराहना की, दिल को छू लिया इस सुबह के आपकी पोस्ट ने और दिल अंदर से रोया कि लोग इतनी क्रूरता क्यों करते हैं, क्या लेकर जाना है हम इस दुनिया क्यों नहीं सोचते एक बार कृपया बच्चे का ख्याल रखें और इसे सही प्राधिकारी टीम को सौंप दें। तीसरे ने लिखा- मैं आमतौर पर पोस्ट पर टिप्पणी नहीं करता, लेकिन आज आपने मुझे भावुक कर दिया और सैन्य कर्मियों को गौरवान्वित किया तथा एक बार फिर साबित कर दिया कि वर्दी में हम बेहतर इंसान हैं। शानदार काम किया, खुशबू मानवता की रक्षा के लिए काम करती रहें मेजर, भगवान भला करे।

यह भी पढ़ें: Photos: अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी की तस्वीरें हुई वायरल, रिबन कटाई से वरमाला तक

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 21, 2025 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें