Crime News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट-काट कर परेशान पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मामले की जानकारी होने पर एएसपी जालौन ने 24 घंटे में मामले की रिपोर्ट मांगी है।
17 साल की किशोरी के साथ हुई था वारदात
जालौन के एएसपी असीम चौधरी ने बताया कि एक गांव में 2 माह पहले 17 साल की एक किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म हुआ था। जब बेटी ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी तो पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
Jalaun, UP | A minor was raped 2 months ago in Akodhi village. When the daughter informed her parents about the incident, victim's father filed a complaint against the accused at the police station, but there was a delay in registering the FIR by police. Due to this, victim's… pic.twitter.com/EgWPKwoavj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 5, 2023
24 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेश
परिवार वालों का आरोप है कि इससे तंग आकर पीड़िता के पिता ने आत्महत्या कर ली। उधर, ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एएसपी ने बताया कि सीओ कोंच के नेतृत्व में जांच चल रही है। 24 घंटे में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। एएसपी ने कहा है कि जो भी पुलिस अधिकारी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
जन्मदिन में बुलाया और दुष्कर्म कर दिया
उधर, मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति पंजाब में गोलगप्पे की ठेल लगाता था। कुछ माह पहले वह बेटी को दादी के यहां छोड़कर गया था। आरोप है कि गांव के एक युवक ने बेटी को जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। बेटी ने घर आकर मामले की जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने थाने में तहरीर दी तो पुलिस तहरीर वापस लेने का दबाव बनाने लगी।