Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शख्स की करतूत से पूरे शिक्षक समाज को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक प्राथमिक विद्यालय (सरकारी स्कूल) के प्रधानाध्यापक को बच्चों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और अश्लील हरकतें करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आरोपी दुर्गा प्रसाद जयसवाल जिले के प्राथमिक विद्यालय में तैनात था। हाल ही में आरोपी शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जैसे ही ये वीडियो संबंधित अधिकारियों तक पहुंच गया, जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की।
डीएम ने कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश
कथित वीडियो में शिक्षक नशे की हालत में स्कूल में बैठ हुआ बताया गया था। बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गुरुवार को एएनआई को बताया कि मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच के बाद उचित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बीएसए ने दिए विभागीय जांच के आदेश
उधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम अव्यक्त तिवारी ने कहा कि शिक्षक दुर्गा प्रसाद जयसवाल पर बच्चों ने कई बार अश्लीलता और शर्मनाक हरकतें करने का आरोप लगाया है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।