---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में किस-किस ने की शिरकत? यहां देखें फोटोज

क्रिकेट और राजनीति की दुनिया से जुड़े तमाम लोग रिंकू सिंह और सबसे युवा सांसदों में शुमार प्रिया सरोज की सगाई में शामिल हुए। अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, और प्रवीण कुमार जैसे दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल थे।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 8, 2025 20:55
Rinku Singh and Priya Saroj
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में शामिल हुईं तमाम हस्तियां (फाइल फोटो)

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज ने 8 जून को सगाई कर ली है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें करीब 300 मेहमान शामिल हुए। रिंग पहनाए जाने के बाद प्रिया सरोज भावुक हो गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन दोनों की सगाई में कौन-कौन से विशेष मेहमान शामिल हुए?

जानकारी के अनुसार, इस समारोह में क्रिकेट और राजनीति जगत से जुड़े 300 से अधिक मेहमान शामिल हुए। इसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ शामिल हुए। इसके साथ तमाम सपा नेता भी पहुंचे थे। पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार और पीयूष चावला, यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल भी पहुंचे थे। समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने भी शिरकत की।

---विज्ञापन---

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। शिवपाल यादव भी इस सगाई कार्यक्रम में मेहमान बने थे। इसके साथ ही इस निजी कार्यक्रम में दोनों ही परिवारों के कुछ खास लोग शामिल हुए थे।


कौन हैं प्रिया सरोज?

प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से सांसद हैं। वह 25 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के मछलीशहर निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज कर सांसद बनीं और भारत की सबसे युवा सांसदों में से एक के रूप में अपनी पहचान बना ली है। वह सपा के वरिष्ठ नेता तूफानी सरोज की बेटी हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा के बी.पी. सरोज को 35,000 से अधिक वोटों से हराकर जीत हासिल की।


प्रिया सरोज की सगाई आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह से हुई है। रिंकू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाज़ के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। 2025 के आईपीएल में रिंकू सिंह को KKR ने 13 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह को BCCI की तरफ से साल में 60 से 80 लाख रुपये मिलते हैं। जानकारी के अनुसार, रिंकू की कुल संपत्ति 8 से 9 करोड़ रुपये के बीच है।

First published on: Jun 08, 2025 04:37 PM

संबंधित खबरें