कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला ने विवादित बयान दिया है। कानपुर देहात में डेमोलेशन ड्राइव के दौरान मां-बेटी की जलकर मौत मामले में उन्होंने यह बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि महिलाओं में आग लगाने प्रवृत्ति होती है।
पूर्व सांसद बोले-अग्निकांड में गलती परिवार की
पूर्व सांसद ने आगे कहा है कि अग्निकांड में गलती परिवार की थी। इस कारण मां-बेटी की मौत हुई। उन्होंने कहा कि सीनियर अधिकारियों के दबाव में आकर निर्दोष लोगों के ऊपर गलत कार्रवाई कर दी गई है। इससे पहले घटना को दुखद करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे।
'औरतों में आग लगाने की प्रवृति होती है..वो आग जल्दी लगाने के लिए उत्सुक हो जाती हैं'
कानपुर देहात कांड पर बोले राज्य मंत्री के पति अनिल शुक्ला#KanpurDehatAccident #KANPUR_DEHAT pic.twitter.com/sYITDniDlF
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 17, 2023
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि बीते सोमवार शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा था। इस दौरान एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली। जिससे दोनों की मौत हो गई थी।