---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीनशायर सोसायटी में मिठाई से निकला कॉकरोच, स्वतंत्रा दिवस से जुड़ा है मामला

Greater Noida News: स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीनशायर सोसायटी में शर्मनाक घटना सामने आई है। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद सोसायटी में वितरित किए गए लड्डुओं में कॉकरोच मिला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 15, 2025 15:57

Greater Noida News: स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला ग्रीनशायर सोसायटी में शर्मनाक घटना सामने आई है। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद सोसायटी में वितरित किए गए लड्डुओं में कॉकरोच मिला है। इससे निवासियों में नाराजगी फैल गई। इस मामले में मेंटेनेंस टीम की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे है। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

कार्यक्रम में बंटी मिठाई
सोसायटी के निवासी कपिल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सोसायटी परिसर में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी निवासियों को मिठाई बांटी गई, लेकिन मिठाई के भीतर कॉकरोच पाए जाने से माहौल बिगड़ गया। लोगों ने मिठाई वापस कर विरोध जताया और इस लापरवाही को स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया।

---विज्ञापन---

स्वास्थ्य का खतरा
कपिल ने आरोप लगाया कि मेंटेनेंस टीम द्वारा बिना जांच-पड़ताल के मिठाई वितरित की गई, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर खतरा उत्पन्न हो सकता था। गनीमत रही कि पहले ही पता चल गया कि मिठाई में काॅकरोच है। खाने के बाद स्वास्थ्य बिगड़ सकता था।

कार्रवाई की मांग
घटना से आक्रोशित निवासियों ने सोसायटी मेंटेनेंस टीम के खिलाफ नाराजगी जताते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग से जांच कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही यदि नजरअंदाज की गई तो भविष्य में कोई गंभीर घटना घट सकती है। निवासियों का यह भी आरोप है कि मेंटेनेंस टीम द्वारा चयनित मिठाई विक्रेता की गुणवत्ता पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। पहले भी सफाई व खानपान से जुड़े मामलों में शिकायत सामने आती रही है।

---विज्ञापन---

सोसायटी प्रबंधन की चुप्पी
घटना के बाद सोसायटी प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है। न तो लड्डू की सप्लाई देने वाले विक्रेता का नाम सार्वजनिक किया गया है न ही इस बारे में कोई इंटरनल जांच की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा में उबर कैब ड्राइवर के पास से मिले 2 नाम के आधार कार्ड, परिवार को बंधक बनाकर डराया था

First published on: Aug 15, 2025 03:57 PM

संबंधित खबरें