Viral Video: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे मात्र सुनकर ही आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। और अगर आपने इस घटना का वीडियो (Viral Video) देख लिया तो शायद आपकी कुछ दिनों की नींद भी उड़ सकती है। यहां एक कमरे में बैठी महिला के पैर पर तीन घंटे तक किंग कोबरा सांप लिपटा रहा। इस दौरान महिला भगवान शिव की आराधना करती रही। बाद में पुलिस ने सपेरे को बुलाकर महिला की जान बचाई।
महिला करती रही भगवान शिव का ध्यान
जानकारी के मुताबिक मामला महोबा जिले के डहर्रा गांव का है। यहां एक महिला अपने कमरे में फर्श पर बैठी थी। इसी दौरान कहीं से एक किंग कोबरा सांप आया और महिला के पैर पर लिपट गया। यह देख महिला की हालत खराब हो गई। हालांकि महिला ने धैर्य से काम लिया। हाथ जोड़कर भगवान शिव का ध्यान करने लगी।
UP महोबा :
श्रावण मास के आखिरी सोमवार अजीबोगरीब मामला बना चर्चा का विषय,महिला के पैर में घंटों लिपटा रहा जहरीला सर्प,
---विज्ञापन---हाथ जोड़कर महिला करती रही भगवान शंकर का स्मरण,
3 घंटे महिला के पैरों से लिपटा रहा जहरीला सर्प,
लिपटने के बाद सर्प ने महिला को नहीं पहुँचाया नुकसान,…. pic.twitter.com/i8HHuKMuw4— Subhi Yadav (@ManojYaSp) August 28, 2023
यह भी पढ़ेंः सचिन को लप्पू-झींगुर बताने वाली मिथिलेश से माफी की मांग क्यों कर रही Seema Haider, जानें
पुलिस ने बुलाया सपेरा
महिला की टांग की सांप को लिपटा देख परिवार वालों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को देखकर एक सपेरे को फोन किया। सपेरे ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद सांप को काबू में किया। हालांकि सांप ने महिला को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन पूरे समय फन उठा कर रखा।
कोटा में तकिए के नीचे छिपा था कोबरा
बता दें कि हाल ही में राजस्थान के कोटा जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक दुकान में लगे बिस्तर पर तकिए के नीचे कोबरा सांप छिपा था। शख्स जैसे ही सोने के लिए गया और तकिया सही किया तो सांप बाहर निकल आया। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।










