---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘त्योहार शान्ति, एकता और सद्भाव का सन्देश देते हैं’, CM योगी ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकाशपर्व दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्रीराम से उनकी सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 19, 2025 17:49
Uttar Pradesh News, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Government, Diwali, CM Yogi Adityanath, UP CM, Festival, उत्तर प्रदेश न्यूज, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश सरकार, दीपावली, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी सीएम, त्योहार
सीएम योगी आदित्यनाथ

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकाशपर्व दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्रीराम से उनकी सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है.

त्योहार शान्ति, एकता व सद्भाव का देते हैं सन्देश

रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से जारी किए गए एक शुभकामना संदेश में सीएम ने कहा कि पर्व एवं त्योहार शान्ति, एकता व सद्भाव का सन्देश देते हैं एवं सामाजिक सौहार्द में वृद्धि करते हैं. दीपावली का पर्व भारत की सनातन धर्म की परम्परा का एक महत्वपूर्ण पर्व है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास के उपरान्त अयोध्या आगमन और रामराज के शुभारम्भ की स्मृति स्वरूप आज से हजारों वर्ष पहले पूरे भरतखण्ड में श्रद्धालुओं द्वारा दीपमालाओं से अपने-अपने घरों को सजा करके इस पर्व को मनाना प्रारम्भ किया गया.

---विज्ञापन---

सौभाग्य है कि भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली यूपी में है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या उत्तर प्रदेश में है. राज्य सरकार अयोध्या में दीपावली के आयोजन की प्राचीन और गौरवशाली परम्परा को ‘दीपोत्सव‘ के आयोजन के माध्यम से पुनर्प्रतिष्ठित कर, सम्पूर्ण विश्व समुदाय को अयोध्या की महिमा से परिचित कराने का कार्य कर रही है.

यह भी पढ़ें- Ayodhya Diwali 2025: दिवाली पर अयोध्या फिर रचेगी इतिहास, 26 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी

---विज्ञापन---
First published on: Oct 19, 2025 05:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.