---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सीएम योगी के विमान में आई खराबी, आगरा में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

यूपी के आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ के चार्टर्ड प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान के सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आ गई थी। इसके बाद वे दिल्ली से आए विमान से आगरा से लखनऊ के लिए रवाना हुए।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 26, 2025 19:53
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विमान में अचानक से खराबी आ गई। पायलन ने आगरा में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। गनीमत रही कि समय रहते विमान के सिस्टम में दिक्कत की जानकारी लग गई। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर आए थे। यहां वो अपने कार्यक्रम को खत्म करके अपने राजकीय विमान पर बैठे और बुधवार दोपहर 3.40 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो गए। करीब 20 मिनट के बाद उनका विमान वापस आगरा लौट आया। बताया गया कि प्लेन में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान की आगरा में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : ‘सड़क पर जुमे की नमाज न पढ़ें’, यूपी के इस जिले में 31 मार्च-1 अप्रैल के लिए फरमान जारी

योगी के विमान में आई तकनीकी दिक्कत

जब विमान आसमान में था तब पता चला कि योगी के चार्टर्ड प्लेन में खराबी आ गई। इस पर पायलट ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए खेरिया एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई। इसके बाद दिल्ली से दूसरा विमान आया और सीएम योगी शाम 5.42 बजे राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हुए।

---विज्ञापन---

देरी की वजह से लखनऊ में योगी का कार्यक्रम रद्द 

विमान में खराबी आने और दिल्ली से दूसरे विमान के आने के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मुख्यमंत्री आगरा एयरपोर्ट लाउंज में रुके रहे। देरी होने की वजह से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। इसके बाद पूरी सुरक्षा के बीच सीएम योगी आगरा से लखनऊ पहुंचे।

यह भी पढे़ं : ‘ये तो अभी ट्रेलर है…’, सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमले के बाद करणी सेना का बयान

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 26, 2025 07:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें