अजीत सिंह, गोरखपुर
UP Gorakhpur Ramgarh Lake Cruise: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नगरी में अब लोगों और टूरिस्टों को मुंबई जैसे नजारे देखने को मिलेंगे। दरअसल, गंगा में क्रूज उतारा गया है, जिसका इस्तेमाल टूरिज्म में किया जाएगा। गोरखपुर की रामगढ़ झील में शुक्रवार शाम को क्रूज उतारा गया। अभी क्रूज के अलाइनमेंट समेत दूसरे टेस्ट करने का प्रोसिजर चल रहा है, जिसके पूरा होते ही क्रूज की लॉचिंग कर दी जाएगी। इसके बाद लोग क्रूज की बुकिंग कर सकेंगे। नवरात्रि के दिनों में लोग क्रूज का मजा उठा सकेंगे। इस पर कई तरह के इवेंट भी होंगे।
यह भी पढ़ें: आगरा में TV ने ली नवविवाहित दंपति की जान, मूवी देख रहे थे दोनों अचानक हो गया ब्लास्ट
कार्यक्रम में कंपनी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे
शुक्रवार को मोरंग से भरे बैग के लॉन्चिंग पैड पर लोहे के बनाए बड़े-बड़े फ्लोटर्स पर ग्रीस लगी लकड़ी के बड़े-बड़े चौकोर गुटकों की मदद से क्रूज को झील में उतारा गया। इस वजह करीब 200 टन है। इस दौरान फर्म मेसर्स राजकुमार राय के MD राजकुमार राय और पंकज भगत, इमोशन के आर्किटेक्ट डिजाइनर नितिन पांडेय, अर्चिता अग्रवाल, एसआर्ट के शुभम, प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार समेत क्रूज बनाने वाले कर्मचारी और इंजीनियर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: सूरत में लव जेहाद; हिन्दू लड़की को प्यार में फंसा इस्लाम कबूल कराया, प्रेग्नेंट कर छोड़ा, दूसरी पर थी नजर
ट्रायल रन के बाद की जाएगी क्रूज की लॉन्चिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि नवरात्र में रामगढ़ झील में क्रूज शुरू हो जाए। नितिन पांडेय ने कहा कि जल्द ही इंटीरियर का काम पूरा किया जाएगा। MD राजकुमार राय ने बताया कि ट्रायल रन भी किया जाएगा। बता दें कि सिंचाई विभाग की माइनर और सिक्टौर की ओर बनी वॉल को उंचा किया गया है, ताकि किनारों पर भी झील में जल स्तर एक मीटर उंचा हो जाए। प्रशासन की तरफ से क्रूज सर्विस देने की तैयारी पूरी कर ली गई, बस आखिरी चरणों की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार है।
झील में उतरने वाले क्रूज की विशेषताएं
- 3 फ्लोर का क्रूज
- 10.75 करोड़ लागत
- 200 टन वजन
- 2800 वर्ग फीट का 100 टन वजनी पैसेंजर वेटिंग प्लेटफार्म