बस्ती से वसीम अहमद की रिपेार्ट।
CM Yogi AdityaNath Slams INDI Alliance and Congress: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी की ओर से यूपी में मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी क्रम में वे आज बस्ती पहुंचे। बस्ती जनपद को पूर्वांचल का प्रवेश द्वार कहा जाता है इसलिए पूर्वांचल की अधिक से अधिक सीटों को जीतने के लिए बीजेपी ने अब पूरी ताकत झोंक दी है। बस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी ने दो बार के सांसद हरीश द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है इसके समर्थन में आज मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए वोट करने की अपील की।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काफी उग्र नजर आए और इंडी गठबंधन पर तीखा हमला बोला। योगी ने कहा कि एक तरफ राम भक्त है तो दूसरी तरफ रामद्रोही। जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलवा कर भगवान राम के अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास किया था। मगर विश्व के लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम भक्तों के 500 वर्षों का इंतजार खत्म करते हुए अयोध्या में राम मंदिर बनवाया।
विपक्ष के नेता पाकिस्तान से प्रेम दिखाते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अगर भारत में पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान को कहना पड़ता है कि इसमें मेरा हाथ नहीं है और इंडी गठबंधन के नेता पाकिस्तान से प्रेम दिखाकर देश का अपमान करते रहते हैं। योगी ने कहा कि आज देश पूरे विश्व पटल पर अपना डंका बज रहा है। पाकिस्तान आज हमें आंख नहीं दिखा सकता क्योंकि हमने जवाब उनके ही अंदाज में दिया है, कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं और अगर कोई छेड़ा तो उसे हमारी सरकार छोड़ता नहीं है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Sant Kabir Nagar, CM Yogi Adityanath says, "Only one voice is resonating in the whole country… 'Phir ek baar Modi Sarkar, Ab ki baar 400 Paar'. Whenever we talk about crossing 400 seats, Samajwadi Party think that how can… pic.twitter.com/mnwCBhFPO2
— ANI (@ANI) May 21, 2024
विपक्ष धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहता है
इंडी गठबंधन पर आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहां की धार्मिक आधार पर ये लोग आरक्षण करना चाहते हैं और पिछड़ा अनुचित और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को काटकर मुस्लिम समुदाय को देना चाहते हैं। मगर हम आप लोगों से अपील करते हैं कि ऐसे लोगों को सत्ता में लाकर आप अपने अधिकारों को खो देंगे। सीएम योगी ने विपक्षियों पर चुटकी लेते हुए कहां की इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है जिस वजह से ही मुगल काल के कानून को लागू करना चाहते हैं।
औरंगजेब ने हिंदुओं के खिलाफ जजिया कर लगाया था उसी तर्ज पर कांग्रेस गठबंधन के नेता भी हिंदुओं के खिलाफ जजिया कर कानून को लाना चाहते हैं और आपकी संपत्ति को रोहिंगिया और घुसपैठियों में बांट देना चाहते हैं। विपक्ष के लोगो को योगी आदित्यनाथ राष्ट्र विरोधी और आतंकवादी के पोषक है इसलिए इन्हे सत्ता में नही आने देना है।
ये भी पढ़ेंः Mamata Banerjee पर बयान देकर बुरे फंसे बीजेपी नेता Gangopadhyay, पूर्व जज के खिलाफ चुनाव आयोग ने लिया एक्शन