Uttarakhand News: उत्तराखंड में बढ़ते लव जेहाद के मामलों को देखते हुए शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम ने धामी ने अधिकारियों को ऐसे मामले में सख्ती के साथ निपटने के आदेश दिए हैं। बैठक में राज्य के डीजीपी भी मौजूद रहे।
बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में राज्य के डीजीपी अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन और खुफिया विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने लव जेहाद के मामलों को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि सरकार इस मुद्दे पर सख्त है।
उत्तराखंड में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में राज्य के डीजीपी अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन और खुफिया विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर सख्त… pic.twitter.com/wRRgLPudgj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2023
---विज्ञापन---
पिछले दिनों राज्य में हुआ था बवाल
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनको लेकर राज्य में फैली अशांति थमने का नाम नहीं ले रही है। बताया गया है कि उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे में दो युवकों ने कथित तौर पर एक स्थानीय हिंदू लड़की का अपहरण करने का प्रयास किया। 27 मई को स्थानीय लोगों ने तीन लड़कों को नौवीं कक्षा की स्थानीय हिंदू लड़की के साथ पकड़ा था।
हिंदूवादियों ने किया था बाजार बंद
लड़की के परिवार की शिकायत पर तीनों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और फिर तीनों को उसी दिन जेल भेज दिया गया। दक्षिणपंथियों ने युवक पर एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था और इसे ‘लव जिहाद’ बताते हुए जिले भर में बंद, प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन किए थे।