CM Abhyudaya Yojana: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के लिए कोचिंग सेंटर वाले लाखों रुपये तक फीस चार्ज करते हैं। इस तरह की कोचिंग से वो छात्र वंचित रह जाते हैं, जो ये फीस जमा करने की स्थिति में नहीं होते हैं। ऐसे ही छात्रों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत छात्रों को फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाता है। उत्तर प्रदेश में इस योजना में हिस्सा लेने के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। वहीं इसी महीने 15 मई को इसके बंद कर दिए जाएंगे। अगर आप भी फ्री में कोचिंग करना चाहते हैं, तो आज ही योजना में अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है सरकार की योजना?
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए की गई है। इसमें अप्लाई करके छात्र UPSC, UPPSC, नीट, IIT और CDS जैसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कराई जाती है। यहां से अपने सब्जेक्ट से जुड़े नोट्स भी ले सकते हैं। यहां पर कोचिंग के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।
ये भी पढ़ें: संत प्रेमानंद पदयात्रा के दौरान मथुरा में हादसे से बचे, देखें घटना का पूरा वीडियो
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए छात्रों को https://abhyuday.one/ पर जाना होगा। इसमें स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करें। यहां पर दिए गए कॉलम में आप अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन भर दें। इसके बाद पढ़ाई से जुड़ी भी कुछ इन्फॉर्मेशन मांगी जाएगी। उसको भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
कैसे होती है तैयारी?
अभ्युदय पोर्टल सिविल सेवाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को फ्री में कोचिंग का मौका देता है। यहां पर 500 से ज्यादा आईएएस अधिकारी, 450 से ज्यादा आईपीएस अधिकारी, 300 से ज्यादा आईएफएस अधिकारी और कई सब्जेक्ट के कई विशेषज्ञ शामिल हैं। यह सब छात्रों के लिए सिविल सेवाओं और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम के छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेज और वर्चुअल सेशन के जरिए एजुकेशनल मेटेरियल बनाकर देते हैं।
ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर क्रैश के वीडियो आए सामने, उत्तराखंड में 5 लोगों की मौत, क्या थी हादसे की वजह?