---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

कलाकारों संग होली के रंग में रंगे CM पुष्कर धामी, ढोल-वाद्य यंत्रों पर भी आजमाया हाथ

उत्तराखंड के सीएम आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मंच पर झूमते नजर आए। सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता की झलक दिखी।

Author Published By : Deepak Pandey Updated: Mar 13, 2025 18:59
CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami

एक तरफ हारुल नृत्य करते जौनसारी कलाकार तो दूसरी तरफ अपनी ही धुन में मगन होली गीत गाती नाचतीं लोहाघाट से महिला कलाकार आईं। इन सबके बीच पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र से आई सांस्कृतिक टोली का अपना आकर्षण था। थारू जनजाति का नृत्य तो छोलिया नृत्य करते अल्मोड़ा के कलाकारों की अपनी मस्ती थी।
सीएम आवास पर होली मिलन कार्यक्रम की यही तस्वीर उभरी, जिसमें गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक का होली गायन था, नृत्य था। लोक संस्कृति का वह प्रभाव भी था, जो उत्तराखंड को सांस्कृतिक तौर पर विशिष्टता प्रदान करता है। सीएम आवास के खुले परिसर में गुरूवार को उत्तराखंड की लोक संस्कृति के तमाम रंग बिखरे। उत्तराखंड की सांस्कृतिक एकता और समृद्धि के दर्शन हुए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के आमंत्रण पर सीएम आवास पर सांस्कृतिक दलों का एक मेला सा जुटा। होली के गीत गूंजे। पारंपरिक गायन हुआ। ढोल, मंजीरे बजे। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की संगत ने होली गीतों के प्रभाव को और बढ़ा दिया। आओ दगड़ियो, नाचा गावा, आ गई रंगीली होली का आह्वान यदि अल्मोड़ा से आए कलाकारों ने किया तो राठ क्षेत्र के कलाकारों ने गाया- आई डान्ड्यू बसंत, डाली मा मौल्यार।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में BJP के दो बड़े नेताओं से की मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज

---विज्ञापन---

राठ क्षेत्र कला समिति के कलाकार इस बात से बेहद खुश दिखे कि उन्हें विशेष तौर पर बुलाया गया। अपने होली के गीतों से इस समिति ने कम समय में खास पहचान बनाई है। इस समिति के प्रमुख प्रेम सिंह नेगी ने कहा- हमारा 19 सदस्यीय दल सीएम आवास पर प्रस्तुति देकर गौरवान्वित है। लोहाघाट के शिवनिधि स्वयं सहायता समूह के दल का आकार बड़ा रहा। इस दल में 54 सदस्यों ने होली गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस ग्रुप की प्रमुख अलका का कहना है कि उन्होंने पहली बार सीएम आवास में प्रस्तुति दी। यह अवसर पूरे ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण है।

कलाकारों संग होली के रंग में रंगे मुख्यमंत्री

सीएम पुष्कर सिंह धामी लोक कलाकारों के संग होली के रंगों में पूरी तरह से रंगे नजर आए। उन्होंने विभिन्न दलों के कलाकारों के साथ काफी समय बिताया। उनके साथ वह थिरके भी। ढोल, थाली और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर हाथ भी आजमाया।

‘लोक संस्कृति पर सीएम कर रहे अच्छा काम’

इस मौके पर उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से आए लोक कलाकारों ने कहा कि लोक संस्कृति पर सीएम अच्छा काम कर रहे हैं। खटीमा की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप थारू उत्थान समिति के कलाकारों के 20 सदस्यीय दल ने भी गुरूवार को अपनी प्रस्तुति दी। इस दल के बंटी राणा व रिंकूू राणा का कहना था कि बेहतर काम करने वाले कलाकारों को तलाश कर अवसर दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा, ये गांव बनेंगे नए पर्यटन स्थल

First published on: Mar 13, 2025 06:58 PM

संबंधित खबरें