---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

चारधाम यात्रा के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन पंजीकरण, पहले ही दिन 1.65 लाख लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पहले ही दिन 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने कराया है। केदारनाथ के लिए सबसे अधिक 53,570 पंजीकरण हुए। यहां देखें आंकड़े।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 21, 2025 21:18

अमित रतूड़ी, देहरादून

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के पहले दिन 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए सबसे अधिक 53,570 पंजीकरण हुए। इस वर्ष 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो जाएगा। पर्यटन विभाग ने गुरुवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया। सुबह सात बजे से पंजीकरण पोर्टल और मोबाइल ऐप को खोल दिया गया।

---विज्ञापन---

पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, शाम पांच बजे तक 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने विभिन्न तिथियों के लिए यात्रा पंजीकरण कराया। पहले ही दिन पंजीकरण का आंकड़ा डेढ़ लाख पार होने से इस बार यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

कैसे करें हेलीकॉप्टर की बुकिंग?

केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगी। चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से नौ एविएशन कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा संचालित की जाएगी। हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से होगी। टिकट बुक करने के लिए यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा संचालित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अप्रैल के पहले सप्ताह में बुकिंग शुरू हो जाएगी।

---विज्ञापन---

यात्रा पंजीकरण प्रक्रिया

पर्यटन विभाग की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। यात्रियों की सुविधा के लिए 24×7 टोल-फ्री नंबर 0135-1364 जारी किया गया है, जिससे किसी भी तरह की पंजीकरण समस्या का समाधान किया जा सके।

पंजीकरण के आंकड़े (पहले दिन के अनुसार)

केदारनाथ – 53,570
बद्रीनाथ – 49,385
गंगोत्री – 30,933
यमुनोत्री – 30,224
हेमकुंड साहिब – 1,180

पहले दिन ही 1.65 लाख से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण करा लिया। श्रद्धालुओं में इस बार भी चारधाम यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार पंजीकरण के लिए आधार नंबर अनिवार्य किया गया है। पंजीकरण पोर्टल और मोबाइल ऐप सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 21, 2025 09:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें