Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड सरकार की ओर से आगामी चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023) के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को यात्रा मार्ग में 50 स्थानों पर स्वास्थ्य सेवा कियोस्क खोलने के लिए आईटी फर्म, हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज (एचपीई) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
यात्रियों के विश्राम करने वाली जगहों पर मिलेगी सुविधा
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तीर्थस्थलों की यात्रा के दौरान श्रद्धालु आमतौर पर बीच-बीच में जहां विश्राम करते हैं, वहां अब हेल्थ कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। चारधाम की यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और पल्मोनरी से संबंधित लगभग सभी महत्वपूर्ण जांचों की सुविधाओं के साथ ये कियोस्क लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Chardham Yatra Registration 2023: ऋषिकेश के ARTO ऑफिस में 3 अप्रैल से बनेंगे ग्रीनकार्ड
15 मिनट में होंगी 70 जांचें
अधिकारी ने बताया कि ये कियोस्क एक ‘हेल्थ एटीएम’ की तरह हैं, क्योंकि वे टच-स्क्रीन हार्डवेयर से लैस हैं। इंटरनेट से जुड़े वेब ब्राउजर के माध्यम से सभी स्वास्थ्य जानकारी देंगे। उत्तराखंड की डीजी स्वास्थ्य विनीता शाह ने मीडिया को बताया कि लगभग 15 मिनट में एक तीर्थयात्री लगभग 70 महत्वपूर्ण मापदंडों जैसे ब्लड ग्लूकोज, ब्लड प्रेशर, इनवेसिव और नॉन-इनवेसिव हार्ट चेकअप आदि की जांच कर सकेंगे।
सीएम पुष्कर की मौजूदगी में हुए साइन
उन्होंने बताया कि ये स्वचालित मशीनें पैथोलॉजिकल जांचें करेंगी और दवाइयां भी देंगी। अधिकारी ने बताया कि ये मशीनों तीर्थयात्रियों को डॉक्टरों से परामर्श करने में मदद करेंगी, क्योंकि इनमें टेलीमेडिसिन परामर्श सुविधा होगी।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह समझौते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में साइन किए गए। सीएम ने कहा कि हेल्थकेयर कियोस्क निश्चित रूप से लाखों तीर्थयात्रियों की मदद करेंगे। साथ ही कहा कि कैलाश मानसरोवर, कैंची धाम और पूर्णागिरी जाने वाले यात्रियों के लिए सरकार बेहतर से बेहतर सुविधा सुनिश्चित कर रही है।
तीन महीने तक 24 घंटे मिलेगी सुविधा
अधिकारी की ओर से बताया गया है कि एचपीई के निदेशक अंकुर मल्होत्रा भी इस बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ये हेल्थ कियोस्क दूरस्थ क्षेत्रों में भी चौबीसों घंटे चालू रहेंगे। अगले तीन महीनों के लिए हमारा संगठन इनके पूरे संचालन को सुचारू रखेगा।
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By