Noida News: नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-4 और 5 हरौला मार्केट के बीच डिवाइडर बनाने की तैयारी कर रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। व्यापारियों का आरोप है कि प्राधिकरण को इस बारे में कई बार लिखित शिकायत देकर इस योजना पर विराम लगाने की मांग की गई है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया।
सीईओ से मिलकर करेंगे शिकायत
इसे लेकर रविवार को यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई की एक बैठक सेक्टर-5 हरौला मार्केट में हुई। इसमें व्यापारियों ने एकमत से इसका विरोध जताने का फैसला किया। मामले को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को सीईओ से मुलाकात करेगा। यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन नरेश कुच्छल और अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने कहा कि नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-5 और सेक्टर-4 के बीच वाली सड़क पर डिवाइडर बनाने के लिए टेंडर स्वीकृत होने व डिवाइडर बनाने का निर्णय उचित नहीं है। व्यापारी जनहित को देखते हुए इस टेंडर को निरस्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम से सोमवार को मिलेंगे व ज्ञापन भी सौंपेंगे।
डिवाइडर बनने से लगेगा जाम
व्यापारियों का कहना है कि इस मार्ग पर एक साइड हरौला ग्राम की घनी आबादी है व दूसरी तरफ सेक्टर-4 के ब्लॉक सी की 1000 मीटर की बड़ी-बड़ी फैक्टरियां हैं। यहां माल बड़ी-बड़ी गाड़ियों से आता है, जिन्हें लोड करते व खाली करते समय रोड पर जाम की स्थिति अभी भी बनी रहती है। पूर्व में डिवाइडर लगाया था तो इसी कारण इसे हटाना पड़ा था। डिवाइडर लगाने से इस मार्ग पर जाम लगेगा क्योंकि सड़क की चौड़ाई बहुत कम है। इस मार्ग पर निकट में दो सब्जी मंडी भी लगाई जाती हैं जिससे भीड़ की स्थिति हर समय बनी रहती है।
अहमदाबाद के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
बैठक से पूर्व अहमदाबाद की घटना को लेकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ महामंत्री दिनेश महावर, मनोज भाटी, सतनारायण गोयल, राधेश्याम गोयल, मूलचंद गुप्ता, संदीप चौहान, ओमपाल शर्मा, अंकित कौशिक, विक्रांत चौहान, महेंद्र कटारिया, सुशील सिंघल, सोहनलाल, वीरपाल, धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।