Changur Baba Case: उत्तर प्रदेश में हिन्दू लड़कियों का अवैध धर्मांतरण कराकर मुस्लिम बनाने वाले आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अपनी सहयोगी नीतू के साथ इस समय यूपी ATS की रिमांड में है। फिलहाल, यूपी ATS की टीम छांगुर बाबा और नीतू से पूछताछ कर रही है और लगातार इस मामले की एक-एक परत खोल रही है। इसके साथ ही ATS छांगुर बाबा के काले साम्राज्य को भी खंगाल रही है। ATS पता लगा रही है कि आखिर कभी सड़क के किनारे अंगूठियां बेचने वाला ये शख्स आखिर कुछ ही सालों में करोड़ों की संपत्ति का मालिक कैसे बन गया?
बलरामपुर में आलीशान कोठी
जानकारी के बलरामपुर में छांगुर बाबा की 4 बीघा जमीन पर बनी आलीशान कोठी को गिराने में प्रशासन को 3 दिन से ज्यादा का वक्त लग गया। बेहद आलीशान कोठी का मालिक छांगुर बाबा कभी एक-एक पैसे को मोहताज था। वह सड़क किनारे अंगूठियां बेचकर अपना जीवन चलाता था। आज वहीं छांगुर बाबा करोड़ों रुपये की दर्जनों संपत्तियों का मालिक है। उसकी बलरामपुर वाली कोठी बेहद आलीशान थी, कोठी के भीतर बेहतरीन नस्ल के कुत्ते और घोड़े पाले हुए थे। लोग बताते हैं कि छांगुर बाबा स्कूटी का इस्तेमाल भी धर्म परिवर्तन के लिए करता था। सरकार के मुताबिक यह कोठी भी अवैध रूप से बनाई गई थी। इस पर बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान यहां पर शक्ति वर्धक दवाओं का एक बड़ा जखीरा भी बरामद हुआ। स्कूटी का रहस्य पता लगाने के लिए आज यूपी एटीएस की टीम छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर भी गई।
3 साल में 500 करोड़ रुपये का लेनदेन
यूपी एटीएस को अपनी जांच में पता चला है कि बाबा ने 3 सालों में करीब 500 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया है और यह पूरी रकम विदेश से आई थी। एटीएस की रिमांड में आने के बाद छांगुर बाबा से पूछताछ का सिलसिला जारी है। एटीएस छांगुर बाबा के इस पूरे गिरोह के अर्थशास्त्र को समझने की कोशिश कर रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार छांगुर बाबा के कुल 6 बैंक खाते हैं और उसकी सबसे विश्वासपात्र नीतू से नसरीन बनी इस महिला के भी आठ बैंक खातों का पता चला है।
नेपाल में करीब 100 बैंक खाते खुलवाए
जानकारी मिली है कि बीते 3 सालों में इनके खातों में करीब 500 करोड रुपए की विदेशी फंडिंग हुई है हालांकि अभी तक 200 करोड़ की फंडिंग की पुष्टि हो सकी है। इसके बाद पता चला है कि 300 करोड़ रुपये का लेनदेन नेपाल के बैंको के माध्यम से हुआ है। छांगुर बाबा नेपाल के बैंक खातों में पैसा मंगाता था। विदेशी फंडिंग के लिए काठमांडू समेत नेपाल के दूसरे इलाकों में करीब 100 बैंक खाते खुलवाए गए थे और उनमें धर्म परिवर्तन करने के लिए पाकिस्तान दुबई सऊदी अरब और तुर्की से पैसे भेजे जाते थे , इस मामले में अब ईडी में भी अपनी जांच शुरू कर दी है इधर एटीएस भी छांगुर बाबा के पूरे गिरोह के दूसरे सदस्यों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है एटीएस भी सारी जानकारी ईडी से साझा कर रही है, इसका पूरा खुलासा कभी छांगुर के लिए ही काम करने वाले वासिउद्दीन उर्फ बब्बू चौधरी ने किया है।
यह भी पढ़ें: बेवफाई से भड़की प्रेमिका ने प्रेमी के घर को पेट्रोल डालकर लगाई आग, जबलपुर का मामला
कई राज्यों में फैला हुआ है नेटवर्क
जानकारी यह भी मिल रही है कि छांगुर के बैंक खाते सऊदी अरब के शारजहां और दुबई के मशरिक शहर में भी खोले गए हैं। हालांकि, इसका कोई रिकॉर्ड अभी तक जांच एजेंसी को नहीं मिल सका है। यह सारी रकम हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाने के लिए इस्तेमाल होती थी। छांगुर के गिरोह के सदस्यों ने सबसे ज्यादा रकम अयोध्या, गोरखपुर, और आजमगढ़ में खर्च की है। छांगुर के तार सिर्फ यूपी में नहीं बल्कि महाराष्ट्र और बिहार समेत दूसरे कई राज्यों में फैले हुए हैं।