Noida internatioanl airport (जुनेद अख्तर) : नोएडा इंटरनेशनल के पास यमुना अथॉरिटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। अथॉरिटी के बुलडोजर ने सोमवार को किशोरपुर और रामनेर गांव में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इस दौरान अथॉरिटी की टीम ने वहां मौजूद लोगों को दोबारा अवैध निर्माण करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने विरोध की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत करा दिया।
किशोरपुर और रामनेर गांव में चला बुलडोजर
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह के निर्देश पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हो रहे अवैध निर्माणों के ध्वस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को किशोरपुर और रामनेर गांव में अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान ओएसडी लैंड और एसडीएम मौके पर मौजूद रहे। सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट में अधिग्रहीत होने वाली जमीन पर कुछ भूमाफिया अवैध निर्माण कर रहे थे। जांच में पाया गया कि भूमाफिया किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे थे।
अवैध गतिविधि नहीं होगी बर्दाश्त
उन्होंने बताया कि इस अवैध गतिविधि पर रोक लगाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जेवर एयरपोर्ट परियोजना की सुरक्षा और नियमित विकास को सुनिश्चित करने के लिए की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसी किसी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुआवजा लेने के बाद कर रहे अवैध निर्माण
गौरतलब है कि जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अभी फेस 3 में 14 गांवों को नोटिफाई किया गया है और इन गांव में अवैध निर्माण रोकने के लिए चार टीमों का भी गठन किया गया है। यहां पर लोग मुआवजा पाने के लिए अवैध निर्माण कर रहे थे। इसको लेकर के सैकड़ो नोटिस जारी किए जा चुके हैं। अब यमुना अथॉरिटी के द्वारा यहां बड़ी कार्रवाई की गई है और यहां पर बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है।