बुलंदशहर में पति-पत्नी के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पति को पीटने के लिए पत्नी मायके वालों के साथ पहुंच गई थी, जिसके बाद पति की पिटाई तो हुई ही, साथ में उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए।
मामला बुलंदशहर के डिबाई का है, जहां दबंग पत्नी का कहर पति पर टूटा है। मायके वालों के साथ आकर पत्नी ने पति को जमकर पीटा। इसके बाद पति संजय के कपड़े तक फाड़ दिए। बताया जा रहा है कि मायके वालों के साथ मिलकर पत्नी पति को अपने साथ उठा ले गई।
पति ने दर्ज करवाई ससुरालों वालों के खिलाफ FIR
इस घटना के बाद पीड़ित पति संजय ने बताया कि ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर हत्या करने की कोशिश की और घर में रखे तीन लाख रुपये भी उठा ले गए। मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। पीड़ित पति ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
पीड़ित संजय ने अपनी पत्नी सहित ससुराल के 17 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि आरोपी फरार चल रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि डिबाई कोतवाली पुलिस ने 5 दिन तक इस मामले को दबाए रखा।
पांच दिन तक पुलिस ने दबाये रखा मामला
पति का आरोप है कि वह 24 मार्च को डिबाई कोतवाली गया था, अपनी शिकायत दी और SHO को वीडियो भी दिखाया। पुलिस ने वीडियो और तहरीर ले ली, लेकिन FIR दर्ज नहीं की। इसके बाद 2 दिन बाद पीड़ित पति एसएसपी के दरवाजे पर पहुंचा और कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने SHO को तत्काल FIR दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, तब जाकर 29 मार्च को एसएसपी के आदेश पर FIR हुई।