शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर
Bulandshahr Police Encounter : कल तक जिन हिस्ट्रीशीटर भाइयों के साथ बुलंदशहर पुलिस रील बना रही थी, आज पुलिस ने लूट के आरोप में उन हिस्ट्रीशीटर लुटेरे भाइयों का एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर के बाद हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस के साथ रील वायरल हो गई है। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि हिस्ट्रीशीटर और खाकी के बीच का रिश्ता आखिर है क्या?
बीती रात बुलंदशहर की खुर्जा देहात, खुर्जा नगर पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान आकाश बाल्मीकि और विकास बाल्मीकि, निवासी बिचौला खुर्जा को गिरफ्तार किया था। खुर्जा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस के जवाबी एक्शन में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर आकाश और विकास घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शातिर लुटेरे भाइयों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक और लूटी गई रकम में से 6500 रुपये बरामद किए थे। दरअसल, लुटेरे आकाश और विकास पर 2 मार्च को एक युवक के साथ लूटपाट का आरोप है।
दरोगा ने दोनों के साथ बनवाई थी रील
इस एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हिस्ट्रीशीटर आकाश और विकास एक दरोगा के साथ रील बनाते दिख रहे हैं। दरोगा बीच में और दाएं-बाएं हिस्ट्रीशीटर भाई खाकी की शोभा बढ़ाते देखे जा सकते हैं। हाव-भाव से महसूस होता है कि हिस्ट्रीशीटरों के बीच दरोगा जी खुद को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, लेकिन दरोगा जी बेखबर थे कि हिस्ट्रीशीटरों से याराना इतना महंगा भी पड़ सकता है।
दिसंबर में खोली गई थी दोनों भाइयों की हिस्ट्रीशीट
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने 18 दिसंबर को 20 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली थी। हिस्ट्रीशीटरों की सूची में आकाश बाल्मीकि और विकास बाल्मीकि का नाम 14वें और 15वें नंबर पर अंकित था। पुलिस रिकॉर्ड में दोनों भाइयों पर हत्या के प्रयास और मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
बुलंदशहर पुलिस ने दो भाइयों का एनकाउंटर किया. अब दोनों भाइयों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दरोगा के साथ रील बनवाते दिखाई दे रहे हैं!
दोनों के बीच दरोगा खड़े हैं और पूरे भाईचारे के साथ रील बनवा रहे हैं! ये दोनों हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं!@bulandshahrpol pic.twitter.com/Po8ivuKcez
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) March 17, 2025
ये रिश्ता क्या कहलाता है?
दरोगा जी के साथ हिस्ट्रीशीटर भाइयों का वीडियो सितंबर 2024 का बताया जा रहा है। लोग वीडियो को सोशल मीडिया पर यह लिखते हुए शेयर कर पुलिस से पुलिस और हिस्ट्रीशीटरों के बीच के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। एसएसपी श्लोक कुमार ने क्राइम मीटिंग्स में कई बार अधीनस्थों को ताकीद दी कि वे आमजन के साथ सरल व्यवहार रखें, थाने से दलालों और अपराधियों को दूर रखें, और अपराध नियंत्रण में स्वच्छ छवि के लोगों की मदद लें। बावजूद इसके, अधीनस्थ अफसर और कर्मचारी मनमानी पर उतारू हैं और खाकी की छवि को धूमिल करने में जुटे हैं। पुलिस ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं।