---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

जिनके साथ रील बनाती दिखी पुलिस, उसी का किया एनकाउंटर; वीडियो वायरल

बुलंदशहर पुलिस के दरोगा ने दो भाइयों के साथ रील बनाई थी, जिसके बाद इन्हीं दोनों भाइयों का अब एनकाउंटर हो गया है। इसके बाद से ही पुलिस और अपराधियों के बीच रिश्ते को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 17, 2025 18:01

शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर

Bulandshahr Police Encounter :  कल तक जिन हिस्ट्रीशीटर भाइयों के साथ बुलंदशहर पुलिस रील बना रही थी, आज पुलिस ने लूट के आरोप में उन हिस्ट्रीशीटर लुटेरे भाइयों का एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर के बाद हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस के साथ रील वायरल हो गई है। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि हिस्ट्रीशीटर और खाकी के बीच का रिश्ता आखिर है क्या?

---विज्ञापन---

बीती रात बुलंदशहर की खुर्जा देहात, खुर्जा नगर पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान आकाश बाल्मीकि और विकास बाल्मीकि, निवासी बिचौला खुर्जा को गिरफ्तार किया था। खुर्जा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस के जवाबी एक्शन में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर आकाश और विकास घायल हो गए। पुलिस ने दोनों शातिर लुटेरे भाइयों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक और लूटी गई रकम में से 6500 रुपये बरामद किए थे। दरअसल, लुटेरे आकाश और विकास पर 2 मार्च को एक युवक के साथ लूटपाट का आरोप है।

दरोगा ने दोनों के साथ बनवाई थी रील

इस एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हिस्ट्रीशीटर आकाश और विकास एक दरोगा के साथ रील बनाते दिख रहे हैं। दरोगा बीच में और दाएं-बाएं हिस्ट्रीशीटर भाई खाकी की शोभा बढ़ाते देखे जा सकते हैं। हाव-भाव से महसूस होता है कि हिस्ट्रीशीटरों के बीच दरोगा जी खुद को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, लेकिन दरोगा जी बेखबर थे कि हिस्ट्रीशीटरों से याराना इतना महंगा भी पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

आपको रास्ते में ₹500 मिले, आप क्या करेंगे?

View Results

दिसंबर में खोली गई थी दोनों भाइयों की हिस्ट्रीशीट

एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने 18 दिसंबर को 20 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली थी। हिस्ट्रीशीटरों की सूची में आकाश बाल्मीकि और विकास बाल्मीकि का नाम 14वें और 15वें नंबर पर अंकित था। पुलिस रिकॉर्ड में दोनों भाइयों पर हत्या के प्रयास और मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है?

दरोगा जी के साथ हिस्ट्रीशीटर भाइयों का वीडियो सितंबर 2024 का बताया जा रहा है। लोग वीडियो को सोशल मीडिया पर यह लिखते हुए शेयर कर पुलिस से पुलिस और हिस्ट्रीशीटरों के बीच के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। एसएसपी श्लोक कुमार ने क्राइम मीटिंग्स में कई बार अधीनस्थों को ताकीद दी कि वे आमजन के साथ सरल व्यवहार रखें, थाने से दलालों और अपराधियों को दूर रखें, और अपराध नियंत्रण में स्वच्छ छवि के लोगों की मदद लें। बावजूद इसके, अधीनस्थ अफसर और कर्मचारी मनमानी पर उतारू हैं और खाकी की छवि को धूमिल करने में जुटे हैं। पुलिस ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं।

First published on: Mar 17, 2025 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें