उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो रामघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों और डंडों से मारा जा रहा है, जबकि वह रहम की भीख मांग रहा है।
वीडियो में यह भी देखा गया कि कम से कम तीन पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के घर में घुसते हैं, उसे बाहर खींचते हैं और सरेआम उसकी पिटाई करते हैं। घर के बाहर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिस का बयान आया सामने
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि संबंधित व्यक्ति शराब के नशे में अपने परिजनों से मारपीट कर रहा है और गला दबाने की कोशिश कर रहा है। शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक के साथ झड़प हुई और फिर मारपीट की नौबत आ गई।
थाना रामघाट क्षेत्रान्तर्गत पुलिकर्मियों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की वायरल वीडियो के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी डिबाई की बाइट।@Uppolice @adgzonemeerut @digrangemeerut pic.twitter.com/cfl7B2OWQK
---विज्ञापन---— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) April 27, 2025
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। वहीं, वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बदमाशों से मुठभेड़
इसी बीच बुलंदशहर पुलिस ने एक अलग कार्रवाई में बिजली की मोटर चोरी करने वाले शातिर बदमाशों के खिलाफ मुठभेड़ की। 26/27 अप्रैल 2025 की रात को पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की गई। वाहन सवार न रुकते हुए भागने लगे और पुलिस ने जब उन्हें घेरा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश समेत उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, चाकू, चोरी किया गया सामान और पिकअप वाहन बरामद किया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश लंबे समय से चोरी की वारदातों में लिप्त थे और पुलिस को इनकी तलाश थी। फिलहाल दोनों मामलों की जांच जारी है।