---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सुहागरात पर गर्लफ्रेंड की फोटो दिखाकर बोला दूल्हा, ‘तेरा चेहरा पसंद नहीं आया’, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सुहागरात के दिन ही दूल्हे ने दुल्हन को चेहरा नापसंद बताकर ठुकरा दिया। गर्लफ्रेंड का हवाला देकर रिश्ता तोड़ने की बात कही और दहेज में 20 लाख न मिलने पर पत्नी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में अब FIR दर्ज हुई है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 11, 2025 20:28

शाहनवाज चौधरी/बुलंदशहर 

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में सुहागरात की सेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच बात बिगड़ गई। दूल्हे ने दुल्हन का चेहरा देखकर कहा, “तेरा चेहरा पसंद नहीं आया।” दूल्हे ने अपने मोबाइल फोन में एक युवती की फोटो दिखाते हुए कहा, “मैंने घर वालों की इज्जत के लिए निकाह किया है।” दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ बुलंदशहर कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज कराई है।

---विज्ञापन---

कोतवाली देहात क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी निवासी हिना मालिक का निकाह 5 दिसंबर 2022 को खोड़ा कॉलोनी निवासी दानिश मालिक के साथ हुआ था। निकाह के बाद पिता ने बेटी को धूमधाम से विदा किया। सब कुछ ठीक चल रहा था। दूल्हे के घर पर दुल्हन की मुंह दिखाई की रस्म चल रही थी। मुंह दिखाई के बाद सुहागरात की सेज पर दुल्हन के चेहरे से घूंघट हटाते ही दूल्हा बोला, “तेरा चेहरा मुझे पसंद नहीं आया।” दूल्हे ने अपने मोबाइल में एक युवती की फोटो दिखाई, जिसका नाम उसने मुस्कान बताया। दानिश ने कहा कि यह उसकी गर्लफ्रेंड है और वह पिछले 5 साल से उसके साथ रिलेशन में है। उसने कहा कि उसने घर वालों की इज्जत के लिए हिना से निकाह किया है।

एडजस्टमेंट के लिए दूल्हा पक्ष ने मांगे 20 लाख रुपये

हिना मालिक की शादी में परिजनों ने करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि दानिश अतिरिक्त दहेज में लगातार 20 लाख रुपये की मांग कर रहा था। उसका कहना था कि उसका रिश्ता 50 लाख रुपये का आया था, जबकि शादी में केवल 30 लाख रुपये का दहेज मिला। दुल्हन पक्ष की ओर से 20 लाख रुपये की व्यवस्था न होने पर दानिश और उसके परिवार वालों ने हिना के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया।

---विज्ञापन---

हिना को जिंदा जलाने की कोशिश

पीड़िता हिना खान के अनुसार, वह रात में सो रही थी, तभी दानिश ने उसके ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया। इससे पहले कि वह आग लगाता, हिना की नींद खुल गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए और वह बाल-बाल बच गई।

क्या तहव्वुर राणा मामले में भारत की कूटनीतिक जीत से 26/11 के पीड़ितों को मिलेगा न्याय?

View Results

परिवार वालों ने कई बार कराया समझौता

हिना मालिक और दानिश मालिक के बीच सुहागरात से ही खटपट चल रही थी। अब तक दोनों के बीच कई बार मारपीट और झगड़े हो चुके हैं। हिना के परिवार वालों ने कई बार दोनों के बीच समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते चले गए और अब परिवार टूटने की नौबत आ गई है।

पति, सास, ससुर पर एफआईआर

कोतवाली प्रभारी प्रेम चंद शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति दानिश, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

First published on: Apr 11, 2025 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें