---विज्ञापन---

‘वो गंदे फोटो-वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता है’, सुसाइड नोट लिखकर छात्रा ने खुद को लगाई आग

Bulandshahr Girl Student Suicide Note: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक छात्रा ने ब्लैकमेल से परेशान होकर खुद पर थिनर छिड़ककर आग लगा ली। उसने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उनसे बताया कि उसकी मौत का जिम्मेदार कौन है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 12, 2025 15:53
Share :
Bulandshahr Girl Student Suicide Note

Bulandshahr Girl Student Suicide Note: ‘उसने मेरे साथ जबरदस्ती की… वो मुझे गंदे-गंदे फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता है’ ये वो आखिरी शब्द हैं, जो एक B.A. में पढ़ने वाली छात्रा ने अपनी जान देने से पहले सुसाइड नोट में लिखे थे। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक B.A. की छात्रा ने ब्लैकमेल से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा ने खुद पर थिनर छिड़ककर आग लगा ली। हालांकि, परिवार तुरंत छात्रा को अस्पताल ले गया, जहां छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

छात्रा ने खत्म की खुद की जिंदगी

ये मामला बुलंदशहर के थाना बीबीनगर का है। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली B.A. की छात्रा ने मंगलवार को थिनर छिड़ककर आग लगा ली थी। हालांकि, परिवार के लोगों ने तुरंत छात्रा को अस्पताल पहुंचाया, जहां छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। सुसाइड से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें छात्रा ने राकेश शर्मा और उनके माता-पिता को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

---विज्ञापन---

छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखी आपबीती

सुसाइड नोट में आपबीती लिखते हुए छात्रा ने बताया कि मैं राकेश शर्मा के दबाव में आकर सुसाइड कर रही हूं। राकेश ने मेरे साथ जबरदस्ती की। गंदी फोटो और वीडियो लेकर वह ब्लैकमेल कर रहा है। उसकी मां शांति और पिता नरेश भी इसमें मिले हुए हैं। पैसा मांगते हैं। अब तक ये लोग मुझसे 2 लाख रुपये ले चुके हैं। नरेश बोलता है, अगर मिलेगी नहीं तो तेरे फोटो वीडियो वायरल कर दूंगा। मेरे साथ जबरदस्ती करता है। मेरी शादी 3 मार्च को होने वाली थी। शादी टूट गई है। मैं परेशान हूं और मरना चाहती हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार राकेश शर्मा है।

यह भी पढ़ें: Mau News: कुत्ते ने कराया हिंसक टकराव, पड़ोसियों पर बरसे लाठी-डंडे, 9 की हालत गंभीर

---विज्ञापन---

IAS बनना चाहती थी छात्रा

मृतक के परिवार ने बताया कि वह पढ़-लिखकर IAS अफसर बनना चाहती थी। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के गुनहगारों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। वह जीना चाहती थी, वह काफी दिनों से अंदर ही अंदर घुट रही थी। शादी टूटने के बाद वह टूट गई थी। इसलिए उसने मौत का रास्ता चुना। डीएसपी दिलीप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की जा रही है। सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जाएगी और गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा।

छात्रा का आरोपी से संबंध

इस मामले पर डीएसपी पूर्णिमा सिंह के मुताबिक, मृत्तिका का आरोपी राकेश शर्मा से संबंध था। मृतक ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें राकेश, उसकी मां और पिता के उत्पीड़न से क्षुब्ध छात्रा ने सुसाइड की बात कही है। आरोपी राकेश की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 12, 2025 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें