---विज्ञापन---

हॉस्पिटल के बाहर लिखा था ‘बेटी बचाओ’, अंदर चल रहा था ‘बेटी मिटाने का खेल’

Bulandshahr Gender Testing Racket: बुलंदशहर में हरियाणा और बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की ज्वॉइंट रेड के दौरान चंपा देवी हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण का खुलासा हुआ। पुलिस ने हॉस्पिटल की मालकिन और दो दलालों को गिरफ्तार कर लिंग परीक्षण में उपयोग होने वाली अल्ट्रासाउंड मशीन और नकदी बरामद की गई।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 20, 2025 23:28
Share :

शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर

Bulandshahr Gender Testing Racket: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हरियाणा और बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर्स ने ज्वॉइंट ऑपरेशन के दौरान चंपा देवी हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण का घिनौना खेल पकड़ लिया। हॉस्पिटल में दलालों की मदद से 30 हजार रुपये में गर्भवती महिला के गर्भ में लिंग का पता लगाया जा रहा था। पुलिस ने लिंग परीक्षण करने वाली हॉस्पिटल की मालकिन और दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा डॉक्टर और दलालों के पास से 30 हजार रुपये भी बरामद किए गए।

---विज्ञापन---

कैसे सामने आया सच?

छापामार टीम में शामिल एसीएमओ बुलंदशहर डॉक्टर गौरव ने बताया कि पलवल हरियाणा की रहने वाली नीलम को 14 माह का गर्भ था। हरियाणा की टीम ने नीलम को मरीज बनाकर गर्भ की जांच कराने के लिए भेजा था। गर्भवती महिला नीलम दलाल कपिल और राजबीर के संपर्क में आईं।

दोनों दलाल महिला को लेकर बुलंदशहर आवास विकास कालोनी में स्थित चंपा देवी हॉस्पिटल लेकर पहुंच गए। हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर निधि शर्मा ने अल्ट्रासाउंड मशीन से नीलम के गर्भ की जांच की और गर्भ में लड़के के होने की जानकारी दी। इसी दौरान हरियाणा और बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉस्पिटल पहुंच गई। टीम ने हॉस्पिटल के सारे स्टाफ को हिरासत में लिया और सभी के फोन जब्त कर लिए। तलाशी लेने पर दलाल राजबीर और कपिल के कब्जे से 10-10 हजार और डॉक्टर के पास से भी 10 हजार रुपये बरामद किए गए। बरामद नोटों पर वही सीरियल नंबर था, जो हरियाणा की टीम ने नीलम को दिए थे। टीम ने हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड मशीन, बरामद कैश, कुछ दस्तावेज और दवाइयां सीज की हैं।

---विज्ञापन---

 

हॉस्पिटल के बाहर लिखा था ‘बेटी बचाओ’

चंपा देवी हॉस्पिटल के बाहर बेटी बचाओ, जीवन सजाओ, बेटी पढ़ाओ, खुशहाली लाओ’ लिखा था, जबकि हॉस्पिटल के अंदर बेटी मिटाओ कार्यक्रम चलाया जा रहा था। टीम के मुताबिक हॉस्पिटल में गर्भ गिराने की किट भी भारी मात्रा में मिली हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण के साथ बेटियों को गर्भ में मारने का काम भी चल रहा था।

ऐसे मिली टीम को सफलता

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से नीलम को जीपीएस से लैस एक छोटा कीपैड मोबाइल दिया गया था। दलालों के संपर्क में आने पर नीलम ने मोबाइल ऑन कर दिया। इससे टीम को नीलम की लोकेशन मिलती गई। नीलम का अंतिम ठिकाना यानी चंपा देवी हॉस्पिटल में टीम ने रेड की और डॉक्टर निधि शर्मा, दलाल कपिल और राजबीर को गिरफ्तार कर लिया गया। डॉक्टर निधि चंपा देवी हॉस्पिटल की मालकिन बताई जा रही हैं।

दलाल ने खोली पोल

दलाल राजबीर ने स्वास्थ्य अफसरों की मौजूदगी में मीडियाकर्मियों से हॉस्पिटल की पोल खोल दी। राजबीर ने बताया कि वह अब तक तीन-चार महिलाओं के गर्भ का परीक्षण चंपा देवी हॉस्पिटल में करवा चुका है। इसकी एवज में उसको 10 हजार रुपये मिलते हैं। इस कार्रवाई में हरियाणा की चार सदस्य टीम में पीएनडीटी सर्जन राहुल शर्मा, सीनियर मेडिकल ऑफिसर प्रवीण, डॉक्टर प्रियंका शर्मा और ड्रग कंट्रोलर प्रदीप दहिया शामिल थे।

यह भी पढ़ें – NH-509 पर यात्रियों से भरी बस का भीषण सड़क हादसा; 17 यात्री घायल

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 20, 2025 11:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें