शाहनवाज चौधरी
Bulandshahr Businessmen Robbed at Gunpoint: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में लुटेरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अब तो लुटेरे रात होने तक भी इंतजार नहीं करते, दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। इसका ताजा मामला थाना पहासू क्षेत्र से सामने आया है। यहां शनिवार की सुबह कार में एक साथ जा रहे 4 कारोबारियों से गन पॉइंट पर लाखों रुपये लुट ले गए हैं। पीड़ित कारोबारियों ने दावा किया है कि लुटेरों ने उनसे 15 लाख 72 हजार रुपये लूटे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
कारोबारियों की कार को किया ओवरटेक
कारोबारी नदीम, फराहीम, नसरू और कपिल ने पुलिस को बताया कि वे लोग पहासू क्षेत्र के कस्बा पहासू के रहने वाले हैं और पशुओं का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह कार में सवार होकर संभल जिले की जीनामई में पशु पैठ में पशुओं की खरीद करने जा रहे थे। इस दौरान पशु कारोबारियों के पास 15 लाख 72 हजार रुपये थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही कार नगला सारंगपुर और भय्यापुर के बीच पहुंची, 2 बाइकों पर सवार नकाबपोश 4 लुटेरों ने उन्हें ओवरटेक कर लिया।
#बुलंदशहर: कार सवार पशु व्यापारी पैठ में पशुओं की खरीद फरोख्त करने जा रहे थे। 2 बाइकों पर नकाबपोश चार लुटेरे आये, कार रुकवाई और गन पॉइंट पर लेकर व्यापारियों से 15.72 लाख लूट लिए। लुटेरे व्यापारियों को कार में लॉक कर मोबाइल और चाबी भी छीन ले गए। घटना पहासू की है। पुलिस मौके पर है। pic.twitter.com/uilbtafJSv
---विज्ञापन---— Shah Nawaz journalist (News 24) (@Shahnawazreport) February 15, 2025
गन पॉइंट पर कारोबारियों से लूट
इसके बाद नकाबपोश लुटेरों ने पहले कार रुकवाई और गन पॉइंट पर कारोबारियों का सारा कैश लूट लिया। कैश लूट के बाद लुटेरों ने कार की चाबी और मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद लुटेरों ने व्यापारियों को कार में लॉक कर दिया और मौके से फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद व्यापारियों ने रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को इशारा कर मदद के लिए बुलाया। इसके बाद कारोबारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर राहगीरों का भी घटना स्थल पर जमावड़ा लग गया।
क्षेत्र की सीमाओं पर घेराबंदी शुरू
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए क्षेत्र की अलग-अलग सीमाओं पर घेराबंदी शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश में जुट गई है। पहासू थानाध्यक्ष ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई है। इस मामले में पशु व्यापारियों के साथ पुलिस पूछताछ कर रही है। लुटेरे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
यह भी पढ़ें: रंग गेरुआ, लंबाई 30 फीट, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम; UP में लगा अजगर ‘गुमशुदा’ का पोस्टर वायरल
सुनसान इलाका है घटनास्थल
जिस तरह से लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया और घटनास्थल को चुना है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले कई बार वहां की रैकी की होगी। दरअसल, घटना स्थल के आसपास न तो सीसीटीवी हैं और न ही यहां लोगों का ज्यादा आना-जाना होता है। घटनास्थल सुनसान इलाका है और वहां से भागने के लिए कई रास्ते हैं।