Bulandshahr News (शाहनवाज चौधरी): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शादी से लौट रहा अमरोहा का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह हादसा तड़के 5 बजे हुआ है। बता दें, अमरोहा जनपद के गांव नसीर नगला निवासी नपेंद्र अपने परिवार के साथ सिकंदराबाद के गांव नगला काला से शादी में शरीक होकर अमरोहा लौट रहे थे। परिवार कार में सवार था।
सुबह आल्टो कार जैसे ही पितो बास के बम्बे के पास पहुंची, अचानक एक लड़का कार के सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में कार बम्बे में जा गिरी। इस हादसे में नपेंद्र, बेटा कनहैया और उसके बड़े भाई की बेटी वंशिका और बेटे हर्ष की मौके पर मौत हो गई। नपेंद्र की पत्नी कौशल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कौशल की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। कार बम्बे में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कार सवार खुद बचने का प्रयास करते रहे, लेकिन वो सभी नहीं निकल पाए।
#बुलंदशहर:;शादी से लौट रहा था परिवार। अचानक कार के सामने लड़का आ गया। बचाने के चक्कर में कार बम्बे में जा गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। pic.twitter.com/UZ9aMuT2bg
— Shah Nawaz journalist (News 24) (@Shahnawazreport) March 4, 2025
---विज्ञापन---
जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अमरोहा के नसीर नगला और सिकंदराबाद के नगला काला में गम का सन्नाटा पसर गया है।
इस घटना पर डीएसपी पूर्णिमा सिंह ने बताया कि हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। हादसे का कारण कार के सामने अचानक बच्चे का आ जाना बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Meerut News: मेरठ में दलित की बारात पर राजपूतों का हमला; फिर पुलिस सुरक्षा में हुई शादी