---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी में मायावती को बड़ा झटका, BSP के बड़े नेता दददू प्रसाद ने सपा का थामा दामन

यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच मायावती को बड़ा झटका लगा। बीएसपी के बड़े नेता दददू प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन की।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 7, 2025 14:04
Daddu Yadav
सपा में शामिल हुए दददू प्रसाद।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल 2027 में होंगे, लेकिन उससे पहले राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव अपनी रणनीति के साथ आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने मायावती की पार्टी बसपा को बड़ा झटका दिया। बीएसपी के बड़े नेता दददू प्रसाद हाथी की सवारी छोड़कर सपा में शामिल हो गए। उनके साथ सलाउद्दीन, देव रंजन नागर और जगन्नाथ कुशवाहा ने भी सपा ज्वाइन की।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा के बड़े नेता दददू प्रसाद को स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के लोग अपनी योजनाओं को बताने में थकते नहीं हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को 10 साल हो गए, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा। यह मुद्रा योजना नहीं, बल्कि झुट्ठा योजना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन बिल पर उठाए बड़े सवाल, चीन का किया जिक्र

अयोध्या हारते ही कम्युनल हो गए बीजेपी के लोग: अखिलेश यादव

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोग कहां-कहां से फर्जी आंकड़े लेकर आते हैं। क्या सच में 52 करोड़ लोगों को लोन मिला है। अगर सच में मुद्रा लोन मिला तो हर आदमी ने 2 लोगों को नौकरी दी तो देश से बेरोजगारी खत्म होनी चाहिए। किसको लोन दिया गया? क्या इन्होंने कभी टैक्स दिया, जीएसटी लिया गया? उन्होंने आगे कहा कि जब से ये अयोध्या हारे हैं तब से ये और ज्यादा कम्युनल हो गए हैं।

‘रामजी लाल के साथ कोई घटना हुई तो सीएम जिम्मेदार होंगे’

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अगर सपा सांसद रामजी लाल सुमन या किसी भी सपा नेता के साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए खुद सीएम जिम्मेदार होंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री ने खुद उस संगठन को अपना आशीर्वाद दिया है, जितने भी लोग आप वहां देख रहे हैं, हमें जाति की बात नहीं करनी चाहिए, लेकिन हम यहां जाति का संबंध देख सकते हैं। सीएम खुद इन सबको बढ़ावा दे रहे हैं। हिटलर के जमाने में सैनिक हुआ करते थे। इसी तरह उन्होंने एक छिपी हुई भूमिगत सेना तैयार की है, जो समय-समय पर लोगों का अपमान करती है।

यह भी पढ़ें : Video: 25 साल तक अध्यक्ष रहेंगे अखिलेश…सदन में अमित शाह का बड़ा बयान; वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 07, 2025 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें