---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पर्यावरण से भी ‘शौर्य’ गाथा कहेगी ‘ब्रह्मोस’, सीएम योगी ने ब्रह्मोस फैसिलिटी भटगांव में बनवाई ग्रीन बेल्ट

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वन विभाग ने ब्रह्मोस फैसिलिटी भटगांव के 30 एकड़ में ग्रीन बेल्ट विकसित किया है। शनिवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पौधरोपण किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 18, 2025 16:09
ब्रह्मोस फैसिलिटी भटगांव में बनवाई ग्रीन बेल्ट

सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि मित्र देशों के साथ खड़ा होकर उनकी रक्षा में सहयोगी भारत पर्यावरण से भी ‘शौर्य’ की नई गाथा लिखेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वन विभाग ने ब्रह्मोस फैसिलिटी भटगांव के 30 एकड़ में ग्रीन बेल्ट विकसित किया है। शनिवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पौधरोपण किया। सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में वन-पर्यावरण की इस पहल की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सराहना की।

मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री ने रोपा रुद्राक्ष

एक पेड़ मां के नाम- 2.0 के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक-एक रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। दोनों नेताओं ने ‘शौर्य वन’ का अवलोकन किया और यहां लगाए गए पौधरोपण की तारीफ की। मुख्यमंत्री ने इसका स्वरूप और वृहद करने का निर्देश दिया।

---विज्ञापन---

30 एकड़ में ग्रीन बेल्ट

लखनऊ के प्रभागीय वनाधिकारी सितांशु पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वन विभाग की तरफ से ब्रह्मोस फैसिलिटी भटगांव के 30 एकड़ में ग्रीन बेल्ट विकसित की गई है। ब्रह्मोस एरिया में शौर्य वन की स्थापना करते हुए 20 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। जमीन मिलने पर यहां और पौधरोपण भी किया जाएगा।

‘शौर्य वन’ भी लिखेगा सेना के साहस की कहानी
श्री पांडेय ने बताया कि ब्रह्मोस फैसिलिटी
भटगांव में शौर्य वन स्थापित किया गया है। इसे शौर्य नाम देने के पीछे का उद्देश्य ब्रह्मोस और ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारतीय सेना के शौर्य की कहानी को प्रदर्शित करना है।

---विज्ञापन---

एक नजर

  • ब्रह्मोस फैसिलिटी भटगांव: पौधरोपण- कुल पौधरोपण: अब तक 20 हजार
  • आम: लगभग 3-4 हजार पौधे
  • नीम: लगभग 2 से 3 हजार पौधे
  • आंवला: लगभग 2 से 3 हजार पौधे
  • मौलश्री, अमरूद, अर्जुन, शीशम – कुल लगभग 6-7 हजार पौधे

इसके अलावा चारों तरफ से बांस के पौधे लगाकर इसे नया स्वरूप व सुरक्षित किया जा रहा है। यहां की लैंड स्केपिंग काफी आकर्षित है।

First published on: Oct 18, 2025 04:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.