---विज्ञापन---

बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप बनाएंगे जेवर में फिल्म सिटी, सबसे बड़ी बोली लगाकर हासिल किया प्रोजेक्ट

Jewar Film City: बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप बनाएंगे जेवर में फिल्म सिटी बनाएंगे। उन्होंने सबसे बड़ी बोली लगाकर प्रोजेक्ट हासिल किया है।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Jan 30, 2024 22:40
Share :
boney kapoor jewar film city
बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप जेवर में बनाएंगे फिल्म सिटी

Film City in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर अंतिम मुहर लग गई है। निर्माता और निर्देशक बोनी कपूर, भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर फिल्म सिटी का निर्माण करेंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए 30 जनवरी को फाइनेंशियल बिड खोली गई। इसमें बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के ज्वाइंट वेंचर बेव्यू प्रोजेक्ट्स LLP ने हाईएस्ट बिड देकर प्रोजेक्ट को अपने नाम कर लिया। कंपनी की ओर से 18 प्रतिशत ग्रॉस रेवेन्यू शेयर के साथ बोली लगाई गई थी। एक्टर अक्षय कुमार भी इस प्रोजेक्ट को हासिल करने की रेस में शामिल थे।

---विज्ञापन---

कैसे लगी बोली?

मिली जानकारी के मुताबिक, फाइनेंशियल बिड में कंपनियों की तरफ से ग्रॉस रेवेन्यू शेयर पर्सेंटेज के आधार पर बोली लगाई गई थी। बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी की ओर से 18 परसेंटेज की सफल बोली लगाई गई। वहीं, 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने 15.12 पर्सेंटेज, सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने 10.80 पर्सेंटेज और सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने 5.27 पर्सेंटेज पर बोली लगाई। यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी का निर्माण करने के बाद कंपनी को इससे जो भी आय मिलेगी, उसका 18 प्रतिशत हिस्सा वह प्राधिकरण को देगी। इसके बदले में प्राधिकरण की ओर से उसे जमीन और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी के अंदर सभी कंस्ट्रक्शन और सुविधाओं का विकास कंपनी खुद करेगी।

कब मिलेगा लेटर ऑफ अवार्ड?

बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी द्वारा दो अन्य फर्मों के साथ कंसोर्टियम करते हुए निविदा प्रस्तुत की गई है। कंसोर्टियम में बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी का 48 प्रतिशत शेयर है। उसका रोल ऑपरेशनल और मेंटिनेंस का है। वहीं, परमेश कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेज का 26 प्रतिशत शेयर है। उसका रोल फाइनेंशियल है । कंपनी के मालिक प्रेम भूटानी और आशीष भूटानी हैं। इसी तरह, बाकी 26 प्रतिशत शेयर नोएडा साइबरपार्क प्राइवेट लिमिटेड का है। इसका रोल टेक्निकल सपोर्ट का है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 : गोरखपुर के सियासी मंच पर एक्टर्स की होगी भिड़ंत? जानें कौन हैं काजल निषाद

पहले चरण में  कितने एकड़ जमीन पर बनेगी फिल्म सिटी?

यमुना सिटी निवेश के मामले में पूरे यूपी में नंबर एक पर है। यही वजह है कि इसे औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है। सीएम योगी ने फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को अगले 6 महीने में धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं। इस  फिल्म सिटी का निर्माण यमुना सिटी के सेक्टर-21 में होना प्रस्तावित है। फिल्म सिटी एक हजार एकड़ जमीन पर बनेगी। बताया जाता है कि पहले चरण में 230 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी तैयार की जाएगी। जो कंपनी पहले चरण में फिल्म सिटी बनाएगी, उसे ही दूसरे चरण में भी प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मैनपुरी से डिंपल तो बदायूं से धर्मेंद्र यादव, देखें सपा की पहली List

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Jan 30, 2024 09:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें