ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीजेपी ने 13 मई से 23 तक देशभर में तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है। इसी क्रम में आज यूपी, हरियाणा और उड़ीसा में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई। इस दौरान यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ, उड़ीसा में सीएम मोहन चरण मांझी और हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी और उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई। लखनऊ में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा से पहले सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया।
#WATCH | ‘Tiranga Shaurya Samman Yatra’ being taken out in Dehradun, under the leadership of Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami, in honour of the Indian armed forces. #OperationSindoor pic.twitter.com/q6OHfnXM1J
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 14, 2025
सीएम योगी ने कहा कि पूरा देश सेना के पराक्रम और साहस को सलाम करता है। पूरे राज्य की ओर से हम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं। पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के बर्बर कृत्य की पूरी दुनिया ने निंदा की। सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और पूरी दुनिया को संदेश दिया कि हम किसी को परेशान नहीं करेंगेए लेकिन अगर कोई हमें परेशान करेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। सेना के प्रति सम्मान और पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आज उत्तर प्रदेश में तिरंगा यात्रा शुरू हो रही है।
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “The whole nation salutes the valour and courage of the army. On behalf of the entire state, we thank PM Modi for the success of Operation Sindoor. The whole world condemned the barbaric act of Pakistan-supported… pic.twitter.com/W3LNmAAYpi
— ANI (@ANI) May 14, 2025
कोई हमें छेड़ेंगा तो छोड़ेंगे नहीं- सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हमारे पर्यटकों के साथ पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने वीभत्स घटना की। इस पर पाकिस्तान और उसके आका पूरी तरह मौन रहे। इसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से अधिक आतंकी मारे गए। भारतीय सेना ने मजबूती के साथ पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब दिया। दुनिया को संदेश दिया हम छेड़ेंगे नहीं लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेंगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं।
#WATCH | #OperationSindoor | Odisha CM Mohan Charan Majhi flags off Tiranga Yatra (Bike Rally) from Kalinga Stadium in Bhubaneswar, in honour of the Indian armed forces.
(Source: I&PR Department, Odisha) pic.twitter.com/UDsgruVvTC
— ANI (@ANI) May 14, 2025
ये भी पढ़ेंः भारत या पाकिस्तान, जानें किसके परमाणु बम हैं ज्यादा पावरफुल? हमले से किसको अधिक नुकसान
पार्टी ने इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
बता दें कि बीजेपी देशभर में 13 मई से 23 मई तक यह यात्रा निकालने जा रही है। इस दौरान भाजपा जनता को बताएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने कैसे अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकाला और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया। इस यात्रा को कोऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी पार्टी ने वरिष्ठ नेता संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुघ जैसे नेताओं को सौंपी है।
ये भी पढ़ेंः भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 34 गुना बढ़ा, 2029 तक 50,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य