---विज्ञापन---

‘कभी गम तो कभी जहर पीया जाता है…’ गोंडा में बृजभूषण सिंह ने शायराना अंदाज में पहलवानों पर साधा निशाना

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक जनसभा के दौरान कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव मौजूद रहे। पीएम मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरे होने पर यह कार्यक्रम हुआ था। अपने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 11, 2023 18:05
Share :
UP News, Brij Bhushan Sharan, wrestlers vs Brij Bhushan, Gonda News

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक जनसभा के दौरान कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव मौजूद रहे। पीएम मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरे होने पर यह कार्यक्रम हुआ था। अपने पैतृक आवास विश्नोहरपुर से भारी जनसमर्थन के साथ उन्होंने करीब 60 किमी की रैली निकाली।

शायरी से की जनसभा की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक जनसभा की शुरुआत सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक शायरी के साथ की। सपसे पहले उन्होंने मीडिया वालों पर तंज कसते हुए कहा कि बड़ी तिरछी नजरों से देख रहे हैं। इसके बाद सांसद बृजभूषण ने पहलवानों पर निशाना साधा।

---विज्ञापन---

सांसद ने कहा, कभी अश्क, कभी गम, कभी जहर पिया जाता है, तब कहीं जाके जमाने में दिया जाता है, ये मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेफवा कहकर मेरा नाम लिया जाता है। इसको रुसवाई कहें कि शोहरत अपनी, दबे होटों से मेरा नाम लिया जाता है।

विपक्ष को घेरा, कांग्रेस पर साधाना निशाना

इसके बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से विपक्ष पर भी तीखे प्रहार किए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सन 1947 में देश आजाद हुआ और उसी समय देश का बंटवारा हुआ। अभी बंटवारे का घाव पूरा नहीं भरा था कि पाकिस्तान ने सेना के वेश में कबाइली हमला कर दिया। हमारी 78 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन आज भी पाकिस्तान के कब्जे में है।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सन 1971 में हिंदुस्तान के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना घटी। पाकिस्तान के 92 हजार सैनिकों को हमारी देश की सेना ने बंदी बनाया था। उस समय मौका था हमारे पास कि पाकिस्तान द्वारा जो हमारी जमीन कब्जा करके रख ली गई थी उसे वापस लिया जा सकता है। ये काम भी नहीं हुआ।

बृजभूषण बोले- कैसरगंज से ही लड़ूंगा चुनाव

इस दौरान भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2024 में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी। भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी 2024 चुनाव में सभी सीटें जीतने का दावा किया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 11, 2023 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें